अमृतसर में दिनदहाड़े Punjab and Sindh Bank में लूट, CCTV की DVR ले गए लुटेरे

टांगरा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) में लगभग छह हथियाबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया। लुटेरे लगभग 7.83 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 05:05 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 09:21 AM (IST)
अमृतसर में दिनदहाड़े Punjab and Sindh Bank में लूट, CCTV की DVR ले गए लुटेरे
अमृतसर में दिनदहाड़े Punjab and Sindh Bank में लूट, CCTV की DVR ले गए लुटेरे

जेएनएन, अमृतसर। खलचियां के गांव छज्जलवड्डी में पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) में लगभग छह हथियाबंद लुटेरों ने शनिवार को धावा बोल दिया। डकैती में 7.83 लाख रुपये लूट लिए गए। कार में आए पांच से छह लुटेरों ने गार्ड और मैनेजर को बंदी बनाकर पिस्तौल के बल पर लूटपाट की। जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए और डीवीआर साथ ले गए।

बैंक मैनेजर राम नारायण ने बताया कि शनिवार दोपहर सारा स्टाफ अपने-अपने काम में व्यस्त था। इस बीच कार में 5-6 पिस्तौलधारी युवक बैंक परिसर में घुस आए। एक लुटेरे ने पिस्तौल दिखाकर गार्ड को बंधक बना लिया। इसी दौरान एक अन्य लुटेरा उनके पास पहुंचा और उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान ती। बाकी लुटेरों ने बैंक स्टाफ सदस्यों को अपनी-अपनी जगह पर रहने की धमकी दी। इसके बाद एक लुटेरा कैश काउंटर पर पहुंचा और वहां रखे 7.83 लाख रुपये अपने बैग में डाल लिए। पैसे बैग में डालने के बाद उन्होंने बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। जाते-जाते अपने साथ डीवीआर भी ले गए।

बार्डर रेंज के आइजी सुरिंदर पाल सिंह परमार ने ब्यास, अमृतसर, तरनतारन और बटाला को जाते सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी (देहाती) विक्रम दुग्गल ने दावा किया है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बैंक के आसपास रास्तों पर लगे कैमरे खंगाल रही पुलिस

एसएसपी विक्रम दुग्गल ने बताया कि पुलिस छज्जलवड्डी के अलावा अन्य गांवों की तरफ जाने वाले और आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्कैच के आधार पर पहचान कर जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस ने तैयार करवाए स्कैच, दो की पहचान

पुलिस ने बैंक मैनेजर और गार्ड की सहायता से लुटेरों के स्कैच तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मैनेजर राम नारायण को पुराने लुटेरों का फोटो रिकार्ड दिखाया तो उनमें दो आरोपितों की पहचान कर ली गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी