शराब ठेकेदार बोले, बार व अहाते खुलने से ही होगा मुनाफा

। कोरोना लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट देते हुए अब सरकार ने होटल व रेस्त्रां भी खोलने की इजाजत दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:11 AM (IST)
शराब ठेकेदार बोले, बार व अहाते खुलने से ही होगा मुनाफा
शराब ठेकेदार बोले, बार व अहाते खुलने से ही होगा मुनाफा

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट देते हुए अब सरकार ने होटल व रेस्त्रां भी खोलने की इजाजत दे दी है। रेस्त्रां में अब फिर से पहले की तरह बैठ कर खाना खा सकते हैं, मगर नई गाइडलाइन को भी अपनाना होगा। इसी के तहत शराब ठेकेदारों ने भी मांग उठाई है कि अगर रेस्त्रां खोले जा सकते हैं तो गाइडलाइन जारी कर बार व अहाते चलाने की भी आज्ञा दी जाए ताकि ठेकेदारों को इससे कुछ रेवेन्यू आ सकें।

उनका कहा है कि शराब ठेकेदारो ने सरकार के कहने पर अपनी दुकाने तो खोल दी हैं। मगर वह लोग लगातार घाटे में चल रहे हैं। उनके खर्च भी पूरे होना मुश्किल हैं। अगर बार व अहाते खुल जाते हैं तो इससे ठेकेदारों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही सरकार के रेवेन्यू में भी बढ़ौतरी होगी। बता दें कि प्रति सर्कल के हिसाब रोजाना ही फीस जमा करवानी होती है। लगभग प्रति सर्कल की फीस डेढ़ से दो लाख रुपये है। पूरे शहर में कुल 32 सर्कल हैं।

सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना होगा: बब्बा

अमृतसर वाइन के मालिक राजकुमार बब्बा ने कहा कि ठेकेदार रोजाना लाखों रुपये फीस सरकार के खाते में जमा करवा रहे हैं। मगर उस स्तर की सेल नहीं हो पा रही है। ऊपर से स्टाफ व अन्य कई तरह के खर्च भी पड़ते हैं। ऐसे में बार और अहाते खुलते हैं तो कुछ राहत मिलने का आसार हैं क्योंकि यहीं से करीब 30 से 40 प्रतिशत रेवेन्यू आने की उम्मीद रहती है।

chat bot
आपका साथी