पुलिस पर झूठा केस दर्ज करने के आरोप

भगवान वाल्मिकी आदि धर्म समाज के जिला प्रधान रवि गिल की अगवाई में स्पेशल टास्क फोर्स के आइजी रछपाल सिंह को मामले की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 06:16 PM (IST)
पुलिस पर झूठा केस दर्ज करने के आरोप
पुलिस पर झूठा केस दर्ज करने के आरोप

संवाद सहयोगी, वेरका : पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले एक युवक पर दर्ज किए मामले को लेकर मकबूलपुरा मेहता रोड निवासी लखबीर सिंह ने भगवान वाल्मिकी आदि धर्म समाज के जिला प्रधान रवि गिल की अगवाई में स्पेशल टास्क फोर्स के आइजी रछपाल सिंह को मामले की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है।

लखबीर सिंह ने कहा कि छह सितंबर को वह अपने लड़के सूरज के साथ मकबूलपुरा पर फ्रूट की रेहड़ी लगा रहा था। प्रात: 10 बजे माल मंडी से दो प्राइवेट गाड़िया आई, जिसमें से आठ अज्ञात व्यक्ति निकले और दोनो को एसटीएफ थाने मे ले गए। जब उन्होने वजह पूछी तो उनके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी गई। लखबीर सिंह ने बताया कि उनको तो पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन उनके लड़के पर झूठा केस दर्ज कर दिया। पीड़ित ने आइजी से मामले की जांच कर नको न्याय देने की मांग की। इस मौके पर दलविंदर सिंह, विशाल अग्रवाल, चंदन कुमार, राम लाल, बिदु संतोख सिंह, कर्मजीत, राजू, सोनू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी