लाखों रुपये भरे, पुडा ने न दिया प्लाट और न ही ब्याज

चार साल पहले लाखों रुपये पुडा को देने के बाद भी सैंकड़ों लोग प्लाट से महरूम हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:05 PM (IST)
लाखों रुपये भरे, पुडा ने न दिया प्लाट और न ही ब्याज
लाखों रुपये भरे, पुडा ने न दिया प्लाट और न ही ब्याज

जासं, अमृतसर : चार साल पहले लाखों रुपये पुडा को देने के बाद भी सैंकड़ों लोग प्लाट से महरूम हैं। इन लोगों को न तो प्लाट का कब्जा ही मिला और न ही पुडा को दिए लाखों रुपयों पर कोई ब्याज।

श्री गुरु रामदास अर्बन अस्टेट एसोसिएशन के प्रधान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने वीरवार को पुडा की चीफ प्रशासक व आइएएस अधिकारी पल्लवी चौधरी को ज्ञापन देकर इंसाफ की गुहार लगाई। एसो. प्रधान सुरिदर पाल चौहान, उप प्रधान सुनिल कपूर और गुरमुख सिंह ने बताया कि पुडा ने नवंबर 2015 को एयरपोर्ट रोड पर श्री गुरु रामदास अस्टेट के नाम से कालोनी काट लोगों से आवेदन लिए। इसमें 200 वर्गगज के 83 प्लाट, 256 वर्गगज के 72, 300 वर्गगज के 74, 400 वर्गगज के 62 प्लाट और 500 वर्गगज के 98 प्लाट शामिल थे। इसके लिए चार अप्रैल 2016 को ड्रा भी निकाला गया।

इसके लिए कुछ लोगों ने प्लाट की कीमत का 25 फीसदी दिया तो कुछ लोगों ने 100 फीसदी कीमत पुडा को दी। हर व्यक्ति ने 18 हजार रुपये प्रति वर्गगज के हिसाब से लाखों रुपये अदा कर अपने नाम रजिस्ट्रियां भी करवाईं, लेकिन चार साल बाद भी उन लोगों को अभी तक प्लाट का कब्जा नहीं दिया गया। इतना ही नहीं पुडा ने बिना उन्हें बताए प्लाटों के नंबर भी बदल दिए।

कोट ..

कुछ लोग मेमोरंडम देकर गए हैं। उसे स्टडी करने के बाद लोगों को आ रही मुश्किलों का पता लगा जाएगा। हो सकता है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ हुआ हो। इसका हल करवा लोगों की परेशानियां दूर की जाएंगी।

-पल्लवी चौधरी, आइएएस, चीफ प्रशासक, अमृतसर डेवलपमेंट अथारिटी, अमृतसर।

chat bot
आपका साथी