पुलिस और वालंटियर की वर्दी में लूट मामले का सूत्रधार गिरफ्तार

पुलिस और वालंटियर्स की वर्दी में अटारी स्थित घर में लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार शाम एक सूत्रधार को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 11:10 PM (IST)
पुलिस और वालंटियर की वर्दी में लूट मामले का सूत्रधार गिरफ्तार
पुलिस और वालंटियर की वर्दी में लूट मामले का सूत्रधार गिरफ्तार

नवीन राजपूत, अमृतसर

पुलिस और वालंटियर्स की वर्दी में अटारी स्थित घर में लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार शाम एक सूत्रधार को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक बाइक और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोप है कि वारदात से पहले और बाद में आरोपित ने सभी लुटेरों को अपनी कोठी में पनाह दी थी। एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। प्राथमिक जांच में वह अभी कुछ नहीं बता सकते। घटनाक्रम के सभी पहलुओं को जांचा जा रहा है। उन्होंने दावा किया है कि एक-दो दिन में गिरोह के सभी आरोपितों को धर लिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है कि वारदात में पुलिस कर्मियों और वालंटियर्स की कितनी संलिपत्ता है। वारदात में लुटेरों द्वारा इस्तेमाल की गई वर्दियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से मिले मोबाइल में से पुलिस को कुछ संदिग्धों के फोटोग्राफ मिले हैं। लूट का शिकार हुए जसविदर सिंह और उसके पिता कुलवंत सिंह को संदिग्धों के फोटोग्राफ दिखाकर लुटेरों की पहचान करवाई जा रही है। कैंसर पीड़ित प्रेमिका संग लिव-इन रिलेशन में रहता है सूत्रधार

पुलिस जांच में सामने आया कि एयरपोर्ट रोड पर रहने वाला आरोपित पिछले कुछ दिन से कैंसर पीड़ित अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा है। लगभग डेढ़ महीना पहले उसके माता-पिता आरोपित के कारनामों को देख शहर छोड़ कर जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि कैंसर पीड़ित प्रेमिका के पास काफी संपत्ति है। इसी चक्कर में सूत्रधार ने लगभग एक साल पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। गैंगस्टर्स से भी निकले रिश्ते

जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित के रिश्ते कई गैंगस्टर्स के साथ हैं। लूट की वारदात के दौरान लुटेरों ने घर के मालिक जसविदर सिंह को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम की भी धमकियां दी थीं, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। ये है मामला

घरिडा थानांतर्गत पड़ते अटारी गांव में सोमवार सुबह पुलिस और वालंटियर्स की वर्दी में छह-सात लुटेरों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित घर में रखे सात लाख रुपये नकद, 7.50 लाख के गहने, 32 बोर की राइफल और जिदा कारतूस लेकर फरार हो गए थे। उन्होंने दो साल के बच्चे के अपहरण की भी कोशिश की थी।

chat bot
आपका साथी