भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप बनने को उत्साहित है अनमोल

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में बनने वाले स्वरूप के चेहरों पर काफी खुशी दिखाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 06:32 AM (IST)
भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप बनने को उत्साहित है अनमोल
भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप बनने को उत्साहित है अनमोल

संस, अमृतसर : 24 अगस्त को मनाई जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शोभायात्रा में बनने वाले स्वरूप के चेहरों पर काफी खुशी दिखाई दी। स्वरूप बनने वाले बच्चों ने अपनी ड्रेस लेकर कहा कि उनको काफी खुशी हुई है कि उनको शोभायात्रा में देवी देवताओं का स्वरूप बनने का अवसर मिला है। भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप बनने वाले अनमोल निवासी ढाब बस्ती राम ने बताया कि उसने पूरी मेहनत के साथ रिहर्सल की है। वह भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप बन कर काफी खुश है। वही राधा व अन्य स्वरूप बनने वाले बच्चे भी काफी उमंग में थे। श्री गोपाल कृष्ण सेवा सोसायटी ढाब बस्ती राम के प्रबंधकों की ओर से चयनित बच्चों को निशुल्क ड्रेस, आभूषण व स्वरूप का सामान दिया। सोसायटी के प्रधान सतीश अरोड़ा, महासचिव बृज मोहन बाबा ने कहा कि इस शोभा यात्रा में स्वरूप बनने के लिए तीन सौ बच्चों ने भाग लिया था, इनमें से करीब 100 बच्चों का चयन स्वरूप बनने वालों के लिए किया है। शोभायात्रा वाले दिन आर्टिस्टों की ओर से इन बच्चों को स्वरूप बनाया जाएगा। ढाब बस्ती राम से निकलेगी शोभायात्रा

सोसायटी के महासचिव बृज मोहन बाबा ने बताया कि 23 अगस्त को दोपहर तीन बजे ढाब बस्ती राम से पूर्व मंत्री बहन लक्ष्मी कांता चावला की अध्यक्षता में 28वीं शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में करीब 25 रथ सुशोभित होंगे। शोभा यात्रा में संत महापुरुषों के अलावा आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह, सांसद गुरजीत सिंह औजला, राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक, मंत्री ओम प्रकाश सोनी, कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका, विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया, विधायक नवजोत सिंह सिद्धू, विधायक सुनील दत्ती, मेयर करमजीत सिंह रिटू के अलावा कई प्रमुख लोग शामिल होंगे। शोभायात्रा का होगा भव्य स्वागत

शोभायात्रा ढाब बस्ती राम से होते हुए महानगर के कई बाजारों से निकलेगी। जहां पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत होगा। सोसायटी के सदस्य कपिल अरोड़ा, सलिल कुमार सोनू, विजय कालरा, विशाल कुमार, राज कुमार, मा. वेद प्रकाश, कमल कुमार, हर्ष मनचंदा, सन्नी शर्मा, लवली, मंदीप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी