भोले बाबा के जयकारों से गूंजे मंदिर

जय शिव भोले नाथ के जयकारों के साथ सावन माह के सोमवार शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख शांति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:57 PM (IST)
भोले बाबा के जयकारों से गूंजे मंदिर
भोले बाबा के जयकारों से गूंजे मंदिर

संवाद सहयोगी, अमृतसर : जय शिव भोले नाथ के जयकारों के साथ सावन माह के सोमवार शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख शांति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। भक्तजनों ने कोरोना महामारी से बचाव के साथ शिव मंदिरों में माथा टेका तथा भगवान शिव की जल, दूध व अन्य व्यंजन चढ़ाकर पूजा की। वहीं महिलाओं ने मां पार्वती में श्रृंगार का सामान चढ़ाया।

शिवाला बाग भाईयां में पंडित कन्हैया लाल ने पूजा अर्चना करके भगवान शिव जी का श्री रुद्राभिषेक किया। भक्तों ने शारीरिक दूरी बना कर मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर हेमराज हांडा, अश्वनी शर्मा, संजय कुमार, पवन कुमार व अन्य भक्त मौजूद थे। शिवाला वीर भान में शिव भोले नाथ का विशेष श्रृंगार किया।

गद्दी श्री बावा लाल दयाल करमो ड्योढ़ी में महंत अनंतदास महाराज के सान्निध्य में भक्तों ने ओम नमो शिवाय का जाप किया। इस अवसर पर अजय आनंद, रमन भापा, सन्नी, अनिल, संजय, संतोष शास्त्री, स्वामी नरैन, स्वामी अरूष, शिव कुमार शर्मा, नरिदर चड्डा, दिनेश, रिकू, रमेश आदि मौजूद थे।

शिवाला बोहड़ वाला जवाहर नगर में शिवलिग का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर पंडित मनीष कुमार, जगमोहन शर्मा, दर्शन कुमार, दीपक व अन्य भक्त मौजूद थे।

श्री गौरी शंकर सेवा की ओर से सावन शिवरात्रि महोत्सव बगीची सेठ संत लाल लक्कड़ मंडी में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान बंटी अग्रवाल, मयंक जोशी, अमित गोयल, विकास अग्रवाल, वरिदर अग्रवाल, संदीप राजा, रवि अरोड़ा, रघु अरोड़ा, दानिश, विनीता अग्रवाल, राधिका, विष्णु व अन्य भक्त मौजूद थे। मंदिर बाबा भौड़े वाला में महंत विशाल के सान्निध्य में भक्तों ने भगवान शिव का पूजन किया। गौरी शंकर मंदिर में किया शिव का श्रृंगार

पंडोरी वड़ैच स्थित गौरी शंकर मंदिर में भगवान शिव का श्रृंगार किया गया। गली तिवारिया में भी भक्तों की ओर से ऊंचा शिवाला में भगवान शिव का भव्य श्रृंगार करके पूजा अर्चना की। इन मंदिरों में उमड़े भक्त

प्राचीन शिवाला मंदिर रानी का बाग, शिवाला भूतनाथ घी मंडी, श्री रघुनाथ मंदिर विजय नगर, त्रिलोकी नाथ मदिर, बाबा बर्फानी शिव मंदिर बांके बिहारी, श्री शंकराचार्य मंदिर जगदंबे कालोनी, पंचदेव मंदिर लक्कड़ मंडी, शिवपुरी शिवाला मंदिर, श्री राम बाला जी धाम घन्नुपुर काले, श्री गोपाल मंदिर, कश्मीर एवेन्यू, श्री हरिमंदिर मजीठा रोड व अन्य मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

chat bot
आपका साथी