सीए की ऑडिट पर ही भरोसा करती है सरकार : ग्रोवर

आइसीएआइ भवन में सीए दिवस यानि प्लेटिनम जुबली जश्न मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 12:22 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 12:22 AM (IST)
सीए की ऑडिट पर ही भरोसा करती है सरकार : ग्रोवर
सीए की ऑडिट पर ही भरोसा करती है सरकार : ग्रोवर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) के 70 साल पूरे होने पर न्यू अमृतसर स्थित आइसीएआइ भवन में सीए दिवस यानि प्लेटिनम जुबली जश्न मनाया गया। आइसीएआइ की अमृतसर ब्रांच के चेयरमैन सीए इकबाल सिंह ग्रोवर की अध्यक्षता में मनाए गए जश्न में ब्रांच के सदस्यों व सीए का कोर्स कर रहे छात्रों ने भाग लिया।

सीए ग्रोवर ने बताया कि एक चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) व्यापार के लिए लंबे समय तक सेवाएं प्रदान करते हैं। उनके बिना व्यापार को बढ़ाना मुश्किल है, जबकि सरकार भी सीए द्वारा किए गए ऑडिट पर ही भरोसा करती है। आइसीएआइ भवन में सीए दिवस यानि प्लेटिनम जुबली जश्न मनाने के बाद ब्रांच के सीए सदस्यों व छात्रों को तंदरुस्त रखने के मकसद से हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर उनके शरीर की पूर्ण जांच की गई। हेल्थ चेकअप कैंप के बाद ग्रोवर सहित अन्य पदाधिकारियों ने पर्यावरण के बिगड़ते हुए संतुलन को संभालने के लिए दर्जनों फलदार व छायादार पौधे लगाए। ब्रांच के सदस्यों व छात्रों को तनावमुक्त जीवन जीने में मदद करने के लिए आर्ट आफ लिविग फाउंडेशन ने सेमिनार भी लगाया, जिसमें लोगों ने भाग लेकर तनाव मुक्त जीवन जीने का प्रण लिया। मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेट अफेयर्स द्वारा इंवेस्टर अवेयरनेस एंड प्रोटेक्शन के विषय पर आधारित लेक्चर भी आयोजित करवाया गया। लोगों की सहूलियत के लिए बिना किसी एंट्री फीस में आयोजित लेक्चर में शहर के सीए सदस्यों व शहरवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपने ज्ञान में इजाफा किया। इस मौके पर सीए अतुल सेठ, सीए गौरव अग्रवाल, सीए पंकज खानेजा, सीए दिलबाग कौर, सीए निशी बाला, सीए प्रीति नागी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी