गुरु रविदास मार्ग में ओवरलोड ट्रक ने तोड़ी बिजली की हाई वोल्टेज तारें

शहर के हर चौक-चौराहों में भले ही ट्रैफिक पुलिस वाले खड़े रहते हैं, जो स्कूटर-बाइक के दस्तावेजों की जांच पड़ताल तो करते हैं, मगर लोगों के जानी-माली नुक्सान करने वाले भारी वाहन उनकी आंखों के सामने ही निकल जाते हैं ,जिन्हें रोकना पुलिस कर्मी जरूरी नहीं समझते।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jun 2018 09:13 PM (IST)
गुरु रविदास मार्ग में ओवरलोड ट्रक ने 
तोड़ी बिजली की हाई वोल्टेज तारें
गुरु रविदास मार्ग में ओवरलोड ट्रक ने तोड़ी बिजली की हाई वोल्टेज तारें

जागरण संवाददाता, अमृतसर

शहर के हर चौक-चौराहों में भले ही ट्रैफिक पुलिस वाले खड़े रहते हैं, जो स्कूटर-बाइक के दस्तावेजों की जांच पड़ताल तो करते हैं, मगर लोगों के जानी-माली नुक्सान करने वाले भारी वाहन उनकी आंखों के सामने ही निकल जाते हैं ,जिन्हें रोकना पुलिस कर्मी जरूरी नहीं समझते। एसवी रोड लाइंस का बड़ा ट्रक जब गुरु रविदास मार्ग से गुजर रहा था, तो ओवर लोड होने की वजह से उसकी उंचाई अधिक थी, जो अचानक बिजली की हाई वोल्टेज तारों से टकरा गया। ट्रक ऊंचा होने की वजह से बिजली की तारें टूट गई और उक्त इलाके बिजली एकदम से ठप हो गई। आक्रोश में आते हुए स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया। दलित भाईचारे व आम आदमी पार्टी के नेता रविदंर हंस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचित किया और ट्रक मालिकों ने ट्रक को जाने देने के लिए कहा। जबकि स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि उक्त तारें किसी राहगीर पर गिर जाती, तो उसका जानी-माली नुक्सान हो सकता था, जिसके लिए ट्रक ड्राइवर व पुलिस जिम्मेवार है, जो ओवर लोड ट्रकों को नहीं रोकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ट्रेफिक संबंधी माननीय हाईकोर्ट द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना की जाए, ताकि आम जनता व राहगीर सुरक्षित रह सकें।

chat bot
आपका साथी