सर्विस व लम्स्डन क्लब की कैंडी मिली गंदी, काटा चालान

नगर निगम के सेहत विभाग ने सोमवार शाम रामबाग स्थित सर्विस क्लब लम्स्डन क्लब और अमृतसर क्लब की किचन चेक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:11 AM (IST)
सर्विस व लम्स्डन क्लब की कैंडी मिली गंदी, काटा चालान
सर्विस व लम्स्डन क्लब की कैंडी मिली गंदी, काटा चालान

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नगर निगम के सेहत विभाग ने सोमवार शाम रामबाग स्थित सर्विस क्लब, लम्स्डन क्लब और अमृतसर क्लब की किचन चेक की। सेहत अधिकारी डॉ. अजय कंवर के नेतृत्व में निकली टीम ने तीनों क्लबों के अलावा भगतांवाला स्थित लवली चिकन की किचन खंगाली। सर्विस व लम्स्डन क्लब की कैंडी गंदगी मिलने और आठ किलो के लगभग खराब चिकन व पनीर मिलने पर उनका चालान काटा गया है।

सेहत अधिकारी डॉ. अजय कंवर ने बताया कि लोगों को साफ सुथरा व हाइजीनिक खाना परोसा जाए। इस कवायद में निगम द्वारा नामी संस्थानों की किचन चेकिग का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत पहले भी एक दर्जन के लगभग संस्थानों को चेक करते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। आज सर्विस क्लब व लम्स्डन क्लब की किचन में हालात संतोषजनक नहीं मिले हैं। सामान रखने के लिए इस्तेमाल हो रही कैंडियां गंदे हालातों में मिली है। खराब चिकन व पनीर की वजह से दोनों के चालान काटे गए हैं। अमृतसर क्लब और लवली चिकन की कैंडी के अलावा किचन में हालात संतोषजनक मिले हैं। लोगों की सेहत को मुख्य रखते हुए आगे भी यह अभियान ऐसे ही जारी रहेगा। टीम में डॉ. दर्शन कश्यप, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मनिदर सिंह बाबा, इंस्पेक्टर विजय गिल के अलावा निगम का कैटल पाउंड का स्टाफ शामिल रहा।

chat bot
आपका साथी