नशों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही सरकार :कमलदीप ¨सह संघा

जागरण संवाददाता, अमृतसर डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा ने कहा कि प्रदेश से नशों का जड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 08:24 PM (IST)
नशों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर 
काम कर रही सरकार :कमलदीप ¨सह संघा
नशों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही सरकार :कमलदीप ¨सह संघा

जागरण संवाददाता, अमृतसर

डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा ने कहा कि प्रदेश से नशों का जड़ से खात्मा करने के लिए सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत शहर को नशामुक्त करने और इसके लिए आम लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह तथा पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने नशों से प्रभावित शहर के कोट खालसा, इंद्रपुरी, वडाली और छेहर्टा के विभिन्न इलाकों

का दौरा कर लोगों की मुश्किलें सुनी।

इस मौके पर डीसी संघा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि नशा बेचने वाले लोगों की पुलिस को सूचना देने वाले लोगों के नाम पूरी तरह से गुप्त रखे

जाएंगे और नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बात को लेकर उन्हें किसी तरह की ¨चता करने

की जरुरत नहीं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने इस मुद्दे पर सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं और कोई भी आरोपित

बख्शी नहीं जाएगा।

डीसी संघा ने बताया कि नशे की कोई जाति, पार्टी या धर्म नहीं होता, इस लिए नशे को खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी है और हम सभी को मिल कर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से नशे के पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है और इस लिए जिले में 9 नशा छुड़ाओ केंद्र चल रहे हैं और इस तरह के करीब जिला में 20 नए सेंटर खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सभी वार्डों को नशामुक्त किया जाएगा। उन्होंने लोगों द्वारा खुद नशा छोड़ने के लिए आगे आने पर खुशी व्यक्त की।

पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव ने राज पैलेस छेहर्टा में आयोजित कार्यक्रम में दवा विक्रेताओं, छेहर्टा बाजार के प्रतिनिधियों तथा अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नशों को तुम लोगों के सहयोग से ही खत्म किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार की देर रात शहर के कोट खालसा, इंद्रपुरी, वडाली और छेहर्टा इलाका में दौरे का मकसद लोगों को नशों के प्रति जागरूक करना और उनसे इस बाबत फीड बैक लेना है, ताकि नशों के खात्मे के लिए रणनीति बनाई जा सके। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नशा तस्करों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही वडाली गांव में एक पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी।

सीपी बोले, पुलिस को नशा बेचने वालों की सूचना दें

श्रीवास्तव ने लोगों से कहा कि वे नशा बेचने वालों के पीछे नहीं आएं बल्कि पुलिस को ऐसे लोगों की सूचना दें। उन्होंने इस बात पर खुशी भी व्यक्त की और संतोष भी व्यक्त किया कि आज के इस कार्यक्रम में लोग सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रति मतभेद भुला कर एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा हुए हैं। डीसी संघा और पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने लोगों को नशामुक्त पंजाब बनाने में इमानदारी से सहयोग देने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एडीसीपी लखबीर ¨सह, एसीपी विशालजीत ¨सह, पार्षद सुखदेव ¨सह चाहल और अर¨वदर कुमार के अलावा पूर्व पार्षद सतनाम ¨सह सत्ता के अलावा बड़ी संख्या में इलाकावासी और संबंधित थानों के मुखी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी