सरकार ने जनता पर टैक्सों का बोझ डाला: प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि सरकार ने जनता पर टैक्सों का बोझ लाद दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 03:43 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 03:43 PM (IST)
सरकार ने जनता पर टैक्सों का बोझ डाला: प्रो. चावला
सरकार ने जनता पर टैक्सों का बोझ डाला: प्रो. चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर: पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि सरकार ने जनता पर टैक्सों का बोझ लाद दिया है। लॉकडाउन में जो बेकारी बढ़ी, उससे पंजाब की सारी जनता ही बहुत दुखी है, पर सरकार अपना खजाना भरने के लिए नए-नए टैक्स लगा रही है। सरकार केवल यही बता दे कि इसी महीने कितने पूर्व मंत्रियों और वर्तमान विधायकों को मेडिकल बिलों के नाम पर कितने करोड़ रुपये दिए गए हैं? क्या यह सच नहीं कि केवल एक ही विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री को सत्तर लाख रुपये मेडिकल बिलों के रूप में दिए गए हैं। सीधा अर्थ यह है कि सरकार अपना खर्च नहीं घटाएगी। सरकार केवल मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों पर खर्च ही बंद कर दे तो हर वर्ष करोड़ों रुपये सरकारी खजाने में बचत हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी