पालकी में सुशोभित भगवान वाल्मीकि जी का पुष्पवर्षा से स्वागत

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर महानगर भगवान वाल्मीकि जी के जयकारों से गुंजायमान रहा। शोभायात्रा में पालकी में सुशोभित भगवान वाल्मीकि जी के स्वरूप व श्री रामायण का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:12 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:12 AM (IST)
पालकी में सुशोभित भगवान वाल्मीकि जी का पुष्पवर्षा से स्वागत
पालकी में सुशोभित भगवान वाल्मीकि जी का पुष्पवर्षा से स्वागत

संवाद सहयोगी, अमृतसर : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर महानगर भगवान वाल्मीकि जी के जयकारों से गुंजायमान रहा। शोभायात्रा में पालकी में सुशोभित भगवान वाल्मीकि जी के स्वरूप व श्री रामायण का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर परिवार की सुख शांति के लिए आराधना की। हाथी गेट स्थित केंद्रीय वाल्मीकि मंदिर से कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने रथ खींच कर शोभायात्रा शुभारंभ किया।

शोभायात्रा में श्री हनुमान सेना, बैंड पार्टी के अलावा संकीर्तन मंडलियां भगवान वाल्मीकि जी का गुणगान कर रही थीं। शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर लोहगढ़, बीके दत्त, लाहौरी गेट, चिट्टा कटड़ा, टुंडा तलाब, करमो ड्योढ़ी से होते हुए मंदिर में संपन्न हुई। सोनी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर राज्य स्तरीय समारोह 31 अगस्त को श्रीराम तीर्थ में होगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह सुबह 11.45 बजे आनलाइन वर्चुअल बधाई संदेश संगत को देंगे। प्रकट उत्सव की बधाई देते सोनी ने केंद्रीय वाल्मीकि मंदिर को दस लाख रुपये तथा भगवान वाल्मीकि मिलाप सभा को पांच लाख रुपये देने का एलान किया। भगवान वाल्मीकि केंद्रीय मंदिर के चेयरमैन विमल कुमार, प्रधान योगराज मल्होत्रा ने मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक डा. राज कुमार, विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया, मेयर करमजीत सिंह रिटू, डिप्टी मेयर युनस कुमार, पार्षद विकास सोनी, एसपी केवल कुमार, राकेश गिल, डा. बलदेव राज चावला, परमजीत चोपडा, बब्बी पहलवान, अशोक भट्टी, गोपाल खोसला, त्रिलोक गिल, राजिदर नीटू्र, अनिल भट्टी, राजबीर कौर, निर्मल, वरिदर भट्टी, महेश खन्ना, सुनील कौंटी, अश्वनी पप्पू, मदन लाल आदि मौजूद थे। ईस्ट मोहन नगर

ईस्ट मोहन नगर में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर मंदिर परिसर में लाल झंडा लगाया गया। इस अवसर पर प्रधान रविदर हंस, ओम प्रकाश गब्बर, अमन काली आदि मौजूद थे। राजासांसी में भी निकाली शोभायात्रा

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा महंत मलकीत नाथ की अध्यक्ष्ता में निकाली गई। इस अवसर पर ओम प्रकाश गब्बर, सरोज प्रधान , हीरा लाल, हरिदर सिंह, विक्की, अरुण कुमार, इंद्रपाल लाली आदि मौजूद थे। भगवान वाल्मीकि मिलाप सभा

भगवान वाल्मीकि मिलाप सभा की ओर से गोदाम मोहल्ला कटड़ा शेर सिंह से शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी, मेयर करमजीत सिंह रिटू, अश्वनी पप्पू, विकास सोनी, रोशन लाल, तोशा पहलवान, बनारसी दास, बलदेव राज, रिकू, राजेश कुमार, इंद्रजीत, अशोक, राकेश , रवीश आदि मौजूद थे।

--------

भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में शास्त्री मार्केट वाल्मीकि मंदिर ने शोभा यात्रा निकाली इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता केवल कुमार ने वाल्मीकि मंदिर मे नतमस्तक होते हुए शोभा यात्रा का आगाज रिबन काट कर किया। इस मौके पर लविदर बंटी, विशाल गिल, कुमार अमित, अभिषेक गिल, मोहित गिल मौजूद थे।

----------

भगवान श्री वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा में म्युनिसिपल यूथ इंपलाइज फेडरेशन के प्रधान आशु नाहर के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उन्होंने समाज को भगवान श्री वाल्मीकि जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

-------

भगवान वाल्मीकि मंदिर कटरा मोती राम हाथी गेट में प्रधान विजय कुमार काका की अध्यक्षता में भगवान वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा एससी मोर्चा के जिला प्रधान संजीव कुमार मुख्य रूप से पहुंचे। संजीव कुमार उसके बाद चमरंग रोड, कोट खालसा में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे। इस अवसर पर युद्धवीर, राजा प्रधान, मुलख राज, बंटी शाह, मेघव कुमार, बिट्टू कुमार के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

-------

श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी के प्रधान रमेश चंद्र शर्मा भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट उत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए। उनके साथ इस अवसर पर महासचिव अरुण खन्ना, मैनेजर राज कुमार वधवा, विपिन चोपड़ा, आरके शर्मा, नंदलाल शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, सोम देव, निवेश पराशर, जिया लाल, यशपाल शोरी, आदर्श शर्मा, डा. मित्रपाल, डा. राकेश मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी