अटारी से दिल्ली के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों पर काफिला रवाना

अंतरराष्ट्रीय अटारी लाहौर हाईवे रोड पर स्थित दाना मंडी अटारी से किसान-मजदूरों का बड़ा काफिला ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर दिल्ली की ओर रवाना हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:59 PM (IST)
अटारी से दिल्ली के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों पर काफिला रवाना
अटारी से दिल्ली के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों पर काफिला रवाना

संवाद सहयोगी, अटारी : अंतरराष्ट्रीय अटारी लाहौर हाईवे रोड पर स्थित दाना मंडी अटारी से किसान-मजदूरों का बड़ा काफिला ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर दिल्ली की ओर रवाना हुआ। किसान नेता कुलविदर सिंह आस्ट्रेलिया व सिरताज सिंह ने कहा कि 58 दिन हो गए हैं। किसान दिल्ली में कड़ाके की ठंड में दिन-रात गुजार रहे हैं। कई किसानों की ठंड लगने से मौत हो चुकी है। मगर मोदी सरकार अपने रवैये पर अड़ी हुई है। किसानों ने यह कृषि कानून वापस लेने की मांग की। इन किसान नेताओं ने कहा कि 24 जनवरी को दिल्ली परेड के लिए बड़ी गिनती में किसान ट्रैक्टर ट्राली रैली में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, काबल सिंह, प्रगट सिंह, हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, कुलविदर सिंह आदि मौजूद थे। कल निकाला जाएगा पैदल शांति मार्च: अजय सेठ

वहीं शिवसेना भारतीय की एक बैठक शाखा कार्यालय में लेबर सैल के राष्ट्रीय प्रमुख रोहित त्रिपाठी, युवा सीनियर पंजाब उपप्रमुख हरप्रीत सिंह गिल की अगुआई में हुई। बैठक में राष्ट्रीय प्रमुख अजय सेठ विशेष रुप में शामिल हुए। इस दौरान नई नियुक्तियां करते हुए अशोक रंधावा को युवा पंजाब का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। अजय सेठ ने कहा कि ब्लू स्टार आपरेशन के महानायक अमर शहीद अरुण श्रीधर वैद्य के जन्मदिवस पर 24 जनवरी को एक पैदल शांति मार्च श्री दुग्र्याणा तीर्थ से जलियांवाला बाग तक निकाला जाएगा। शिवसेना भारतीय अमर शहीद जनरल अरुण श्रीधर वैद्य की प्रतिमा 10 अगस्त को उनके बलिदान दिवस पर लगाएगी। इस मौके पर जिला उपप्रमुख प्रिस कुमार, जिला सलाहकार उमेश महाजन, युवा जिला चेयरमैन मनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे

chat bot
आपका साथी