श्री हरिमंदिर साहिब में खिले टीकोमा के सुंदर फूल, पर्यावरण महका

। श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा व बरामदों में टीकोमा के खिले सुंदर व आकर्षक फूलों ने सारी फिजा को मनमोहक बना दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 12:53 AM (IST)
श्री हरिमंदिर साहिब में खिले टीकोमा के सुंदर फूल, पर्यावरण महका
श्री हरिमंदिर साहिब में खिले टीकोमा के सुंदर फूल, पर्यावरण महका

पंकज शर्मा , अमृतसर

श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा व बरामदों में टीकोमा के खिले सुंदर व आकर्षक फूलों ने सारी फिजा को मनमोहक बना दिया है। परिक्रमा व बरामदों की सुंदरता को फूलों ने चार चांद लगा दिए हैं वहीं श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास में हरियाली की छटा बिखेर दी है। आने वाले दिनों में परिक्रमा में लगी हरे-भरे पौधे वातावरण को और भी मनमोहक बना देंगे। इसके साथ ही परिक्रमा में लगाए गए आमों की विशेष किस्म के पौधे भी संगत के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।

एसजीपीसी ने परिक्रमा और बरामदों में फूल व पौधे लगाने की प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू की थी। जिस की सेवा संभाल सही ढंग से किए जाने के बाद खुल रहे फूल वातावरण को मनमोहक बना रहे हैं। श्री गुरु राम दास लंगर घर के बाहर गुरु का बाग में भी 400 तरह के पौधे लगाने की शुरूआत मंगलवार से एसजीपीसी और कार सेवा वाले बाबा कश्मीर सिह भूरी वालों की ओर से की जा रही है। हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा , बरामदों और यहां तक कि दूसरे तल पर भी पौधे लगाए गए है ता कि एक तो वातावरण मनमोहन बन सके और दूसरा बढ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर कंट्रोल किय जा सके।

हरे भरे फूलदार बेलों की सेवा आइएचए फाउंडेशन कलकत्ता के चेयरमैन डॉ. सतनाम सिह की ओर से की गई थी। जबकि आम के पौधों क सेवा वातावरण प्रेमी स्वामी जी होशियारपुर वालों की ओर से की गई थी।

एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने बताया कि श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा के लगाए गए बडे़ आकार के प्रत्येक गमले में अलग अलग रंगों और किस्मों के फूल पौधे लगाए गए हैं। अलग अलग गमलों में चार-चार तरह के बेल वाले पौधे लगाए गए हैं। ताकि अलग अलग मौसम में भी सारा वर्ष अलग अलग तरह के फूल खिले रहें। अभी 60 पौधे लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में और अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। परिक्रमा में ऑक्सीजन को कमी को यह पौधे पूरा करेंगे। हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा और बरामदों में पौधे लगाने का उद्देश्य संगत के अंदर पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागृति पैदा करना भी है। वहीं श्री हरिमंदिर साहिब के साथ संबंधित एसजीपीसी की अलग अलग इमारतों में वर्टीकल गार्डन लगाए गए हैं। कुछ इमारतों की छतों पर भी पौधे लगाकर रूफ गार्डन तैयार किए गए हैं। वहीं गर्मी के मौसम में हरिमंदिर साहिब में आने वाली संगत को यह पौधे गर्मी से भी राहत प्रदान करेंगे और वातावरण भी शुद्ध बना रहेगा।

श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर जसविदर सिंह दीनपुर ने बताया कि परिक्रमा में 80 बड़े गमले लगाए गए है। जबकि 750 बड़े गमले परिक्रमा , बरामदों और छतों आदि भी स्थापित किए गए है। जिस से संगत पर्यावरण रक्षा की प्रेरणा लेकर जाएगी।

chat bot
आपका साथी