पांच हजार लोगों के लिए राशन जुटाने में लगीं खाद्य एजेंसियां

जिला खाद्य आपूर्ति कंट्रोलर लखविदर सिंह ने अपने अधिकारियों को राशन इकट्ठा करने की हिदायतें जारी कर दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:09 AM (IST)
पांच हजार लोगों के लिए राशन जुटाने में लगीं खाद्य एजेंसियां
पांच हजार लोगों के लिए राशन जुटाने में लगीं खाद्य एजेंसियां

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक लखविदर सिंह ने अधिकारियों को राशन इकट्ठा करने की हिदायतें जारी की हैं। हिदायतों में उन्हें जल्द से जल्द पांच हजार लोगों के लिए आटा, दाल, चीनी व अन्य जरूरत के सामान को रंजीत एवेन्यू स्थित आइटीआइ में पहुंचाना है। डीएफएससी ने यह हिदायतें अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम संदीप रिशी की हिदायतों के बाद अपने अधिकारियों को दी। निगम के अतिरिक्त कमिश्नर संदीप रिशी ने इस संबंधी बुधवार की देर रात डीएफएससी को पत्र जारी किया है। लोगों को घर-घर जरुरी सामान पहुंचाने के लिए डीएफएससी, पंजाब एग्रो, मार्कफेड, पनसप और वेयरहाउसिग कारपोरेशन की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक एजेंसी रोजाना एक हजार परिवारों के लिए 10 किलो आटा, 2 किलो चीनी, 2 किलो दाल व मसाले आदि प्रशासन को देगी।

बाक्स

डीईओ की निगरानी में होगी पैकिग

अतिरिक्त कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि डीईओ सेकेंडरी की निगरानी में उक्त सामान की पैकिग सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंजीत एवेन्यू ई ब्लाक में होगी। पैकिग के दौरान खाद्य पदार्थों की क्वालिटी का खास ध्यान दिया जाएगा। इसमें लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं। सभी खरीद एजेंसियों को जल्द से जल्द आटा, दाल और चीनी आदि की खरीद कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। खरीदे सामान के बिल भी साथ ही मांगे गए हैं। एक-दो दिन में उक्त सारे सामान इकट्ठा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी