कटड़ा दूलो के पास फुल्लां वाला चौक में बेकरी चलाने वाला रानी का बाग निवासी शख्स कोरोना पॉजिटिव

रविवार को रानी का बाग क्षेत्र में रहने वाला चालीस वर्षीय एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह व्यक्ति वॉल्ड सिटी में स्थित फुल्लां वाला चौक में बेकरी का संचालन करता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 12:27 AM (IST)
कटड़ा दूलो के पास फुल्लां वाला चौक में बेकरी  चलाने वाला रानी का बाग निवासी शख्स कोरोना पॉजिटिव
कटड़ा दूलो के पास फुल्लां वाला चौक में बेकरी चलाने वाला रानी का बाग निवासी शख्स कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, अमृतसर

लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना वायरस आक्रामक हो गया है। रविवार को रानी का बाग क्षेत्र में रहने वाला चालीस वर्षीय एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह व्यक्ति वॉल्ड सिटी में स्थित फुल्लां वाला चौक में बेकरी का संचालन करता है। फुल्लां वाला चौक के नजदीक ही कटड़ा दूलो है। कटड़ा दूलो में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है। रविवार को अमृतसर में कुल पांच मरीज रिपोर्ट हुए। इनमें अफगानिस्तान से लौटा एक डॉक्टर, थाना बी डिवीजन में बंद हवालाती व दो अन्य लोग शामिल हैं। दरअसल, रानी का बाग निवासी चालीस वर्षीय इस शख्स को खांसी-जुकाम की शिकायत थी। वह रंजीत एवेन्यू स्थित एक निजी अस्पताल से उपचार करवा रहा था। निजी अस्पताल के डॉक्टर ने ही उसे कोविड-19 टेस्ट करवाने को कहा। मजीठा रोड स्थित तुली लैब में टेस्ट के बाद वह पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने उसे गुरु नानक देव अस्पताल स्थित आइसोलेशन वॉर्ड में दाखिल करवा दिया है। उसके आठ स्वजनों को होम क्वारंटाइन कर सैंपल इंफ्लुएंजा लैब भेजे गए हैं।

रानी का बाग निवासी कोरोना पॉजिटिव शख्स के संक्रमण ग्रस्त होने की कड़ी कटड़ा दूलो से जुड़ रही है। कटड़ा दूलो के समीप चौक फुल्लां वाला में इस शख्स की बेकरी है। बेकरी में आने वाले ग्राहकों को सामान देता था। उसका बेटा भी बेकरी में बैठता था। यह संभावित है सामान देने व नकदी लेते वक्त वह संक्रमण का शिकार बना हो। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अभी इसकी जांच में जुटा है कि वह कोरोना पॉजिटिव कैसे हुआ। विभाग ने बेकरी में काम करने वाले सभी सात कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। कुल पॉजिटिव मरीज 327, 301 हुए ठीक

अमृतसर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 327 जा पहुंची है। इनमें से 301 ठीक होकर घर जा चुके हैं। छह लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि शेष का उपचार जारी है।

अफगानिस्तान से लौटा डॉक्टर बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी होल्डर

मजीठा रोड की गली नंबर तीन में रहने वाला यह डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह डॉक्टर कुछ माह पूर्व अफगानिस्तान गया था। तीन दिन पूर्व अमृतसर लौटने पर डॉक्टर को क्वारंटाइन होने को कहा गया। डॉक्टर की इच्छानुसार उसे होटल में क्वारंटाइन किया गया था। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। रविवार को रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव बताया गया। यह डॉक्टर बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी होल्डर है। इसी प्रकार थाना बी डिवीजन में बंद एक हवालाती भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह हवालाती हमला करने की वारदात में शामिल था। उसके पॉजिटिव रिपोर्ट होने के बाद थाना बी डिवीजन का स्टाफ सहम गया है। हालांकि थाने को सैनिटाइज्ड करने की बात कही जा रही है। साथ ही सभी स्टाफ अपना टेस्ट करवाएंगे। इसी सप्ताह गुजरात से लौटे तरसिक्का निवासी शख्स के पॉजिटिव आने के बाद उसके स्वजनों के सैंपल लिए गए थे। इस शख्स का भाई भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। इसी तरह अलीगढ़ से आई एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उपरोक्त सभी को गुरु नानक देव अस्पताल स्थित आइसोलेशन वॉर्ड में दाखिल करवा दिया गया है। 15 वर्षीय किशोरी की प्राथमिक रिपोर्ट निगेटिव

मेहता के गांव बट्टर निवासी 15 वर्षीय किशोरी कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ रही है। बीते सप्ताह गुरुनानक देव अस्पताल में दाखिल करवाई गई इस किशोरी को कोरोना की पुष्टि हुई थी। रविवार को उसका पुन: सैंपल लेकर जांच के लिए इंफ्लुएंजा लैब भेजा गया। लैब की प्राथमिक रिपोर्ट में वह निगेटिव पाई गई है। हालांकि पुष्टि के लिए युवती का कन्फरमेट्री टेस्ट करवाया जाएगा। संकरी गलियों में कोरोना मचा सकता है कहर

कटड़ा दूलो में कम्युनिटी में प्रवेश करने की ओर अग्रसर कोरोना वायरस को रोक पाना बेहद जटिल है। संकरी गलियों पर आधारित इस क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व अधिक है। छोटी-छोटी दुकानें हैं। पच्चीस-पच्चीस गज के मकान भी, जहां कई परिवार एक साथ रहते हैं। गलियां इतनी संकरी कि मोटरसाइकिल भी बमुश्किल अंदर जा पाता है। बेशक पुलिस ने इस क्षेत्र को सील कर दिया है, पर घरों में बैठे लोगों में यदि कोरोना पॉजिटिव हुआ तो यह बेहद घातक होगा। कटड़ा दूलों में साठ वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी पत्नी व दो बेटे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी