अमृतसर में डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता की मौत, 'आप' के पांच वर्कर्स पर केस

आम आदमी पार्टी के वर्करों पर आरोप है कि उन्होंने १७ मई की रात बुद्ध सिंह की बुरी तरह पिटाई कर उसे सड़क पर फेंक दिया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 05:10 PM (IST)
अमृतसर में डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता की मौत, 'आप' के पांच वर्कर्स पर केस
अमृतसर में डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता की मौत, 'आप' के पांच वर्कर्स पर केस

जासं, अमृतसर। राजासांसी थाने की पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पांच वर्करों पर डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के वर्कर की हत्या का केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव जगदेव कलां में 17 मई की रात डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकर्ता बुद्ध देव अपनी पार्टी के संसदीय सीट प्रत्याशी सतनाम सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने निकला था। इसी दौरान उसके सामने आम आदमी पार्टी के आरोपित वर्कर्स आ गए और उलझ गए। चुनाव प्रचार को लेकर हुए विवाद में आप वर्करों ने बेसबॉल बैट और लोहे की राड से हमला कर बुद्ध सिंह को जख्मी कर दिया था। वे उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए थे। बाद में राहगीरों ने बुद्ध सिंह को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां मंगलवार सुबह ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

आरोपितों रेशम सिंह, पिंका और लाडी और अन्य शामिल हैं जो गांव जगदेव कलां के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलशा शुरू कर दी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी