चुनावी रंजिश में अकाली और कांग्रेसी भिड़े, नौ जख्मी

मंगलवार की देर रात अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में बुरी तरह से भिड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 11:09 PM (IST)
चुनावी रंजिश में अकाली और कांग्रेसी भिड़े, नौ जख्मी
चुनावी रंजिश में अकाली और कांग्रेसी भिड़े, नौ जख्मी

जगरण संवाददाता, अमृतसर : हलका मजीठा में लोक सभा चुनाव में शुरू हुई रंजिश को लेकर मंगलवार की देर रात अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में बुरी तरह से भिड़ गए। तेजधार हथियारों से हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के नौ लोग जख्मी हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। कुछ घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल और कुछ लोगों को मजीठा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मजीठा के थाना प्रभारी कुलविदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

अकाली दल के घायल हुए अमरनाथ, अमरजीत सिंह, मिठाई लाल, संजू और उसकी पत्नी रचना देवी हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी के घायलों की पहचान रिकू, अमन, सुरिदर पाल और हैपी के रूप में बताई जा रही है। संजू ने बताया कि वह अकाली दल से संबंध रखता है। इलाके में रहने वाले कांग्रेसी समर्थक रिकू, अमन, सुरिदरपाल, हैपी और उनके साथी उनके साथ चुनाव को लेकर रंजिश रखते हैं। पिछले चुनावों में भी वह उनके साथ कई बार झगड़े का प्रयास कर चुके हैं। संजू ने बताया कि वह इलाके में दर्जी की दुकान चलाता है। मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी रचना, ससुर अमरजीत और अन्य साथियों के साथ दुकान बंद कर घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में उक्त कांग्रेसी समर्थक उन्हें मिल गए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त कांग्रेसी समर्थकों ने उनपर तेजधार हथियारों से हमला कर सभी को जख्मी कर दिया। जबकि दूसरी तरफ मनोहर लाल ने बताया कि संजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पोते अमन और उसके साथियों पर तेजधार हथियारों को जख्मी कर दिया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी