विधानसभा चुनाव : 11 हलकों में रैली के लिए 59 जगह निर्धारित, कहीं और रैली की तो होगी कार्रवाई

विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की ओर से रैलियां की जानी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 02:00 PM (IST)
विधानसभा चुनाव : 11 हलकों में रैली के लिए 59 जगह निर्धारित, कहीं और रैली की तो होगी कार्रवाई
विधानसभा चुनाव : 11 हलकों में रैली के लिए 59 जगह निर्धारित, कहीं और रैली की तो होगी कार्रवाई

विक्की कुमार, अमृतसर

विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की ओर से रैलियां की जानी है। इसके लिए चुनाव आयोग ने जिले के 11 विधानसभा हलकों के लिए 59 जगहों का चयन किया है। पार्टी उम्मीदवार इन जगहों पर ही अनुमति लेकर अपनी रैली कर सकेंगे। इसके अलावा कहीं और रैली की तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं रैली में कितने लोगों को लाया जाना है, इसकी भी चुनाव आयोग ने संख्या तय की है। विस हलका अजनाला में सात, राजासांसी में तीन, मजीठा में सात, जंडियाला में पांच, उत्तरी में तीन, पश्चिमी में आठ, सेंट्रल में सात, पूर्वी में चार, दक्षिण में पांच, अटारी में पांच, बाबा बकाला में पांच जगहों का रैली के लिए चयन किया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से 15 जनवरी तक रैलियों पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन इसके बाद पार्टी उम्मीदवार आज्ञा लेकर रैलियां कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवार को आवेदन पेपर के साथ संबंधित विभाग या संबंधित जगह के मालिक की मंजूरी लगाकर रिटर्निंग अधिकारी से इसकी आज्ञा लेनी होगी। कोविड नियमों का पालन करना भी जरूरी होगा। हलका - 11-अजनाला

जगह क्षमता

कीर्तन दरबार सोसायटी अजनाला पांच हजार

दाना मंडी अजनाला 20 हजार

पुरानी दाना मंडी अजनाला एक हजार

दाना मंडी गग्गोमाहल पांच हजार

दाना मंडी रामदास फोकल प्वाइंट दस हजार

दाना मंडी चमयारी पांच हजार

दाना मंडी सुधार पांच हजार हलका - 12-राजासांसी

जगह क्षमता

गवर्नमेंट हाइ स्कूल भिडीसैदा के सामने स्टेडियम 5500-6000

ग्रेन मार्केट राजासांसी 50 हजार

शहीद मेवा सिंह स्टेडियम लोपोके एक लाख हलका - 13-मजीठा

जगह क्षमता

दाना मंडी, मजीठा आठ हजार

सब यार्ड पाखरपुरा आठ हजार

फोकल प्वाइंट, डढ्डे 2500

फोकल प्वाइंट सोहियां कलां 2500

फोकल प्वाइंट वडाला वीरम 2500

फोकल प्वाइंट भोएवाल 2600

सब यार्ड टाहली साहिब 1300 हलका - 14-जंडियाला (एससी)

जगह क्षमता

गहरी मंडी जंडियाला तीन हजार

दशहरा ग्राउंड, जंडियाला दो हजार

दाना मंडी तरसिक्का चार हजार

स्कूल ग्राउंड मेहता एक हजार

दाना मंडी मेहता दो हजार हलका - 15-अमृतसर उत्तरी

जगह क्षमता

पाइटेक्स ग्राउंड रंजीत एवेन्यू पांच हजार

कंपनी बाग एक हजार

नजदीक ट्रिलियम माल एक हजार हलका - 16-अमृतसर पश्चिमी (एससी)

जगह क्षमता

भल्ला कालोनी पार्क छेहरटा 100

रूप पैलेस पुतलीघर 200

किग होटल कबीर पार्क 100

होटल हैवन ब्लू राम तीर्थ रोड 150-200

आरएम रिजोर्ट रामतीर्थ रोड 200-250

बख्शी रिजोर्ट जीटी रोड 150-200

यूके पैलेस गुमटाला बाइपास 500-600

पार्क नजदीक मेट्रोपोलिस टावर गुमटाला 500-600 हलका - 17-अमृतसर केंद्रीय

जगह क्षमता

प्राइवेट पब्लिक ग्राउंड फतेह सिंह नगर 500

नजदीक टैलीफोन एक्सचेंज कटरा जैमल सिंह 200

ग्राउंड हरिपुरा, नजदीक इस्लामाबाद 200

प्राइवेट पब्लिक ग्राउंड झब्बाल रोड 300

मूलेचक्क 200

फताहपुर 500 हलका - 18-अमृतसर पूर्वी

जगह क्षमता

सिटी सेंटर बैक साइड संग सिनेमा, बस स्टैंड 500-700

एरिया मार्केट न्यू अमृतसर 1200-1500

दाना मंडी मूधल पांच हजार

सब्जी मंडी वल्ला दस हजार हलका - 19-अमृतसर दक्षिण

जगह क्षमता

दाना मंडी भगतांवाला पांच हजार

कंवर रिजोर्ट, जीटी रोड दो हजार

ग्रैंडर रिजोर्ट जीटी रोड 1200

ताज पैलेस तरनतारन रोड 1500

सुल्तानविड पिड चौंक एक हजार

हलका - 20-अटारी (एससी)

जगह क्षमता

दाना मंडी अटारी 20 हजार

प्राइवेट पब्लिक प्लेस माहल 1500

पब्लिक प्लेस मानांवाला 1500

ड्रीम लैंड पैलेस अटारी रोड 4500

शाह रिजोर्ट रणीके रोड 1700 हलका - 25-बाबा बकाला (एससी)

जगह क्षमता

तारां वाली ग्राउंड रईया 1700

अनाज मंडी रईया पांच हजार

अनाज मंडी सठियाला 2500

ग्राउंड बुताला, बुताला 1500

एसआर पैलेस, चीमा बाठ 550

chat bot
आपका साथी