जिला चुनाव अधिकारी ने जारी की 'नो यूअर कैंडिडेट' एप

भारत चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में आम लोगों को अवगत करवाने के उद्देश्य के साथ नो यूअर कैंडिडेट (अपने उम्मीदवार को जानो) एप्लीकेशन जारी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:19 PM (IST)
जिला चुनाव अधिकारी ने जारी की  'नो यूअर कैंडिडेट' एप
जिला चुनाव अधिकारी ने जारी की 'नो यूअर कैंडिडेट' एप

जासं, अमृतसर : भारत चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में आम लोगों को अवगत करवाने के उद्देश्य के साथ 'नो यूअर कैंडिडेट' (अपने उम्मीदवार को जानो) एप्लीकेशन जारी की गई है। जिला चुनाव अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन दाखिल करने के समय अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में नामांकन पत्र में दर्ज करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन के समय रिटर्निंग अफसर की ओर से उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में हां या न चेक बाक्स पर क्लिक करना होगा और उम्मीदवार की ओर से नामांकन समय जमा करवाया दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना होगा। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी यह यकीनी बनाएंगे कि उम्मीदवार के आपराधिक पृष्ठभूमि वाला दस्तावेज दुरुस्त है और कोई भी नागरिक इसे 'नो यूअर कैंडिडेट' एप द्वारा देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन के जरिए वोटरों को अपने उम्मीदवारों के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पता लग सकेगा और यह एप उन्हें अपने वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करने में मददगार होगा।

chat bot
आपका साथी