वार्ड 83 में पार्षद रजनी शर्मा ने किया 32 लाख रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन

वार्ड नंबर 83 में वार्ड पार्षद रजनी शर्मा व हलका वेस्ट के यूथ कांग्रेस नेता रमन रम्मी ने गुरु रामदास कालोनी नारायणगढ़ में 32 लाख रुपये की लागत से गलियों में इंटरलाकिग टाइलें लगाने के काम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 12:00 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 12:00 PM (IST)
वार्ड 83 में पार्षद रजनी शर्मा ने किया 32 लाख रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन
वार्ड 83 में पार्षद रजनी शर्मा ने किया 32 लाख रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, अमृतसर : वार्ड नंबर 83 में वार्ड पार्षद रजनी शर्मा व हलका वेस्ट के यूथ कांग्रेस नेता रमन रम्मी ने गुरु रामदास कालोनी नारायणगढ़ में 32 लाख रुपये की लागत से गलियों में इंटरलाकिग टाइलें लगाने के काम का शुभारंभ किया। पार्षद रजनी ने कहा कि वार्ड वासियों को किसी तरह की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। शेष विकास कार्यो को भी ग्रांट से जल्द पूरा किया जाएगा। वह वार्ड का विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके बलदेव ढिल्लों, रमेश भंडारी, गुरपाल, मानव सोढी, पवन सोढी, कमल, साहिल, अवतार सिंह आदि मौजूद थे। सरकारी स्कूल वडाली गुरु में लगाए पौधे

वहीं प्रथम पंजाब बटालियन एनसीसी अमृतसर, नामधारी संस्था व गुरिदर सिंह के संयुक्त प्रयास से सरकारी सीसे स्मार्ट स्कूल वडाली गुरु में डीईओ सतिदरबीर सिंह की अगवाई में विद्यार्थियों को मास्क बांटे गए। इस दौरान पौधे लगाए गए और वेरका के दूध के पैकेट बच्चों को बांटे गए। इस अवसर पर सुखपाल संधू, दलजीत कौर, भुपिदर कौर, गुरिदर सिंह, राणा प्रताप सिंह, गुरप्रीत सिंह, इकबाल कौर, राजविदर, सोनी, अश्वनी कुमार, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे। डीएवी कालेज में करवाया वेबिनार

डीएवी कालेज आफ एजुकेशन फार वूमेन में वीरवार को विशेष वेबिनार आयोजित करवाया गया। कालेज की प्रिसिपल डा. अनीता मैनन की अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार महर्षि दयानंद के जन्म दिवस को समर्पित युगपुरुष स्वामी दयानंद सरस्वती वैदिक ज्ञाता व आर्य समाज संस्थापक के विषय पर आधारित था। वेबिनार में डीएवी पब्लिक स्कूल के धर्म शिक्षक शास्त्री व योगाचार्य संतोष कुमार ने कहा कि स्वामी दयानंद की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने से व्यक्ति सफलता की तरफ बढ़ता है। इस मौके पर डा. नीरजा गौतम, डा. अनीता शर्मा, डा. जीवन ज्योति, शिखा शर्मा, नवकिरण कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी