फुटबाल में डीएवी खिलाड़ियों ने फहराया परचम

फुटबाल प्रतियोगिताओं के मुकाबले गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के मैदान में करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:54 PM (IST)
फुटबाल में डीएवी खिलाड़ियों ने फहराया परचम
फुटबाल में डीएवी खिलाड़ियों ने फहराया परचम

जागरण संवाददाता, अमृतसर : फुटबाल प्रतियोगिताओं के मुकाबले गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के मैदान में करवाए गए। इसमें प्रदेश की आठ से अधिक टीमों ने भाग लिया। इन मुकाबलों में फुटबाल की महिलाओं ने भाग लिया। लड़कियों के लिए आयोजित इन मुकाबलों में डीएवी कालेज की फुटबाल की टीम ने सभी टीमों को पछाड़ कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस तरह से डीएवी टीम यूनिवर्सिटी चैंपियन बन गई है।अंतिम मैच में हिदू कालेज अमृतसर को शिकस्त दी। कालेज पहुंचने पर पर फुटबाल के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने विजेता टीम को बधाई देकर उनकी खेल की प्रंशसा की। उन्होंने कहा कि कालेज की लड़कियां अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल का लोहा मनवा रही हैं। हर खेल की तरह कालेज की लड़कियां फुटबाल में राज्य स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही हैं। अगर इस तरह से लड़कियां मेहनत से खेलती रहीं, तो वो दिन दूर नहीं जब अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाड़ी विद्यार्थी नाम रोशन कर पाएंगी। स्पो‌र्ट्स विभाग के मुखी डा. बीबी यादव ने कहा की कालेज टीम ने हिदू कालेज, दोआबा कालेज व फेरुमान कालेज को हराकर उक्त ट्राफी हासिल की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देखने को मिल रहा है शहर से ज्यादा प्रतिभाएं गांव से निकल कर आ रही हैं और यह गर्व का विषय है। माता-पिता को भी चाहिए वे बच्चों को आउटडोर खेलों के लिए प्रोत्साहित करें। जबकि मैच में खिलाड़ी हरमनदीप, जसलीन, रमनदीप ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर डा. विकास भारद्वाज, डा. संदीप शर्मा, कोच दिलजीत सिंह और ज्ञान सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी