अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई, सामान किया जब्त

सड़क फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने शनिवार को शहर के विभिन्न इलाको में जाकर दुकानों के बाहर से सामान जब्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:13 PM (IST)
अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई, सामान किया जब्त
अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई, सामान किया जब्त

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सड़क, फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने शनिवार को शहर के विभिन्न इलाको में जाकर दुकानों के बाहर से सामान जब्त किया। इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी जारी कि अगर किसी ने दोबारा से अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसी तरह निगम टीम ने भराड़ी वाल और झब्बाल रोड पर नाजायज उसारी कर बनाए गए खोखे भी हटाए। यह कार्रवाई वार्ड नंबर 71 में की गई। जहां पर कुछ सब्जी वालों ने नाजायज तौर पर सड़क पर तंबू-बंबू लगाकर दुकानें सजाई हुई थी। इससे ट्रैफिक में काफी परेशानी आ रही थी। अस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया ने बताया कि लगातार हर रोज शहर के विभिन्न इलाको में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी तहत आज भी पुलिस टीम को साथ लेकर यूटी मार्केट में टीम को लेकर जाकर कार्रवाई की गई। वहां पर रेहड़ी चालकों ने सड़क पर बैंच, कुर्सियां, बोर्ड, छतरियां आदि लगा रखी थी। इसके अलावा दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के बाहर सामान बढ़ाकर लगाया था, जिसे जब्त किया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 71 के पार्षद की ओर से शिकायत की गई थी कि कुछ लोगों ने सड़क पर नाजायज निर्माण किया था, जिसे तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की जाती है कि सामान को बाहर तक बढ़ाकर न लगाया जाए। ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी