डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए निगम के मुलाजिम सक्रिय : मेयर

मेयर करमजीत सिंह रिटू ने कहा कि डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए निगम मुलाजिम सड़क पर आ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:24 PM (IST)
डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए निगम के मुलाजिम सक्रिय : मेयर
डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए निगम के मुलाजिम सक्रिय : मेयर

संस, अमृतसर : मेयर करमजीत सिंह रिटू ने कहा कि डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए निगम मुलाजिम सड़क पर आ गए हैं। नगर निगम के सेहत विभाग की तरफ से जंगी स्तर स्प्रे के लिए तमाम मशीनरी और अमला सड़कों पर उतारा गया है। इसके तहत वह खुद मानिटरिग कर रहे है।

मेयर करमजीत सिंह रिटू ने बताया कि शहर के पांच विधानसभा हलका के 32 वार्डों में रोजाना फाग स्प्रे का काम युद्धस्तर पर जारी है। ताकि शहरवासियों को डेंगू व मलेरिया के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए। रोजाना की 32 वार्डों में डबल शिफ्ट अधीन फाग स्प्रे का काम किया जा रहा है और कोई भी गली, मोहल्ला फाग स्प्रे से खाली नहीं रहने दिया जाएगा।

शहर में डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए 6 फोर व्हीलर, 10 मैनुअल स्प्रे मशीनों, कुल 16 मशीनों के साथ शहर के हर गली, मुहल्ले में फाग स्प्रे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की सुविधा के लिए 10 मैनुअल स्प्रे नई मशीनों की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए साफ सफाई, मच्छर मार दवाई के लिए स्प्रे आदि के जरूरी प्रयास करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी