शिक्षण संस्थानों में कोरोना का कहर, 11 विद्यार्थियों सहित 78 पाजिटिव

जिले के शिक्षण संस्थान कोरोना के निशाने पर हैं। सोमवार को जिले में 78 पाजिटिव मरीज मिले। इनमें 11 विद्यार्थियों सहित एक अध्यापक शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 01:24 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 01:24 AM (IST)
शिक्षण संस्थानों में कोरोना का कहर, 11 विद्यार्थियों सहित 78 पाजिटिव
शिक्षण संस्थानों में कोरोना का कहर, 11 विद्यार्थियों सहित 78 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिले के शिक्षण संस्थान कोरोना के निशाने पर हैं। सोमवार को जिले में 78 पाजिटिव मरीज मिले। इनमें 11 विद्यार्थियों सहित एक अध्यापक शामिल है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गहरी मंडी के छह विद्यार्थी पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी दसौंधा सिंह के चार विद्यार्थी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छेहरटा का एक विद्यार्थी, सरकारी स्कूल राजासांसी का एक टीचर कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 16238 जा पहुंची है। इनमें से 15030 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 605 हो गए हैं। वहीं 603 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। संपर्क में आने वालों को ढूंढ़ने और टेस्ट बढ़ाने के निर्देश

कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मैनेजमेंट फंडा अपनाया है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह की अगुआई में सोमवार को जिले के एसएमओ की बैठक हुई। इसमें डा. चरणजीत सिंह ने एक लाख लोगों के पीछे 2700 का कोविड टेस्ट करवाने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को भी सैंपलिग में ढिलाई न हो। प्रतिदिन जितने भी पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं, उनमें से हरेक पाजिटिव के संपर्क में आए बीस लोगों को हर हाल में ट्रेस कर उनका सैंपल लिया जाए। जो पाजिटिव आए, उन्हें आइसालेट किया जाए और जो निगेटिव आए उन्हें तत्काल कोरोना टीका लगाया जाए। डा. चरणजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में 138 कम्युनिटी वेलफेयर आफिसर हैं। प्रत्येक आफिसर दस लोगों का सेंपल लेगा, वहीं दस ही लोगों का टीकाकरण भी करेगा। इससे सैंपलिग व टीकाकरण में तेजी आएगी। सिविल अस्पताल में बनाया कंट्रोल रूम

कोरोना पाजिटिव हुए मरीज को होम आइसोलेट करने का नियम है। स्वास्थ्य विभाग इन लोगों को फतेह किट उपलब्ध करवा रहा है। इसके अतिरिक्त इनकी निगरानी के लिए सिविल अस्पताल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस रूम में एक डाक्टर व फार्मासिस्ट तैनात रहेंगे। दोनों ही स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव मरीजों को फोन कर उनका हाल चाल पूछेंगे व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहेंगे। 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का होगा कोरोना टेस्ट

शिक्षण संस्थानों में कोरोना के बढ़ते केसों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करने का निर्णय किया है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन प्रतिदिन स्कूलों में जाएगी और विद्यार्थियों का सैंपल लिया जाएगा। यह सैंपल सरकारी मेडिकल कालेज स्थित लैब में भेजा जाएगा। 1384 ने लगवाया कोविशील्ड, 1048 ने कोवैक्सीन लगवाई

जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार तेज हो गई है। सोमवार को अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण हुआ। कुल 2432 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें 1048 लोगों ने कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई। विभाग द्वारा सूची के अनुसार 1048 में 63 स्वास्थ्य कर्मियों व 22 फ्रंट लाइन वारियर्स ने कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 160 व 60 व इससे अधिक आयु के 737 ने कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई।

दूसरी तरफ जिले के 15 सरकारी अस्पतालों में 1384 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। इनमें 116 स्वास्थ्य कर्मियों व 253 फ्रंट लाइन वारियर्स ने टीके की पहली डोज लगवाई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 84 लोगों को टीका लगा। इसके अतिरिक्त 60 व इससे अधिक आयु के 569 ने कोविशील्ड टीका लगवाया। कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने वालों में 86 स्वास्थ्य कर्मी व 276 फ्रंट लाइन वारियर्स शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी