गोलगप्पे बेचने वाले मनप्रीत को सीएम देंगे पांच लाख रुपये

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के एक लड़के को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 05:04 AM (IST)
गोलगप्पे बेचने वाले मनप्रीत को सीएम देंगे पांच लाख रुपये
गोलगप्पे बेचने वाले मनप्रीत को सीएम देंगे पांच लाख रुपये

जासं, अमृतसर: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के एक लड़के को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। सड़क पर गोल गप्पे बेचने वाले इस 13 वर्षीय मनप्रीत सिंह की वीडियो पिछले दिनों वायरल हुई थी। शुक्रवार शाम फेसबुक लाइव कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा करते हुए सीएम ने डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा से बात कर लड़के के नाम पांच लाख की एफडी करवाने को कहा।

कोरोना संकटकाल में 7वीं कक्षा के छात्र मनप्रीत के पिता की नौकरी चली गई। इस कारण वह खुद गोल गप्पे बेचने लग गया था। इस दौरान एक कार सवार दो लोगों ने उसकी मदद करनी चाही तो उसने मेहनत से ही पैसे कमाने की बात कही। कार सवार युवकों ने उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी। यह वीडियो सीएम तक पहुंची तो वह काफी प्रभावित हुए। इसी के चलते शुक्रवार शाम फेसबुक लाइव पर उन्होंने मनप्रीत की मदद की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा से कहेंगे कि उनकी ओर से जारी पाच लाख रुपये की राशि की इस लड़के के नाम बैंक में एफडी करवा दें। इससे आने वाला ब्याज बच्चे की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी