फजिकली वेरीफिकेशन होने पर सफाई सेवकों में अफरा तफरी

निगम प्रशासन ने शहर के सभी वार्डो में सपाई सेवकों की फिजिकली वेरीफिकेशन शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 08:11 PM (IST)
फजिकली वेरीफिकेशन होने पर सफाई सेवकों में अफरा तफरी
फजिकली वेरीफिकेशन होने पर सफाई सेवकों में अफरा तफरी

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर : निगम प्रशासन ने शहर के सभी वार्डो में सपाई सेवकों की फिजिकली वेरीफिकेशन शुरू की है। ज्वाइंट कमिश्नर नितिश सिगला ने मुलाजिमों की रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध करवाने के लिए निगम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। सुबह सुल्तानविड रोड पर एसई सिविल नवजोत सिंह, चीफ सेनेटरी अधिकारी जेपीबब्बर ने अचानक दस्तक देकर वहां तैनात इंस्पेक्टर जतिदर हस्तीर को बुलाया और मुलाजिमों को बुलाकर उनकी हाजरी लगाई। इस दौरान कुछ वार्डो में अफरातफरी का माहौल भी था। क्योंकि कई वार्डो में सिफारिशी मुलाजिम काम करते हैं जो कुछ देर काम करते हैं या अपनी जगह पर किसी अन्य को तैनात कर सरकार से धोखाधड़ी करते हैं।

chat bot
आपका साथी