आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार पेशकारी

। 12वें आदिवासी एक्सचेंज कार्यक्रम के पांचवें दिन वीरवार को बच्चों ने सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:07 AM (IST)
आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम में  बच्चों ने शानदार पेशकारी
आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार पेशकारी

जागरण संवाददाता, अमृतसर

भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की ओर से 12वें आदिवासी एक्सचेंज कार्यक्रम के पांचवें दिन वीरवार को बच्चों ने सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किए। यह मुकाबले खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी, रंजीत एवेन्यू में करवाए गए।

इस अवसर पर आइएएस अधिकारी अंकुरजीत सिंह विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस तरह कार्यक्रमों से बच्चों को दूसरे राज्यों की संस्कृति का पता चलता है और वे एक दूसरे के निकट आते हैं, जिससे राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है। इस तरह के कैंपों में हिस्सा लेने से बच्चों में यूथ लीडरशिप के गुण पैदा होते हैं। अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंचने बच्चों ने इन मुकाबलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने-अपने राज्यों के सभ्याचार को प्रदर्शित किया। आईएएस अधिकारी ने विजेता बच्चों को पुरस्कार बांटे।

इस मौके पर एडीसीपी सरताज सिंह चाहल, जिला यूथ अधिकारी अकांक्षा, राहुल कुमार, रीतिका शर्मा, मनोज कुमार तथा भारती शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी