सीसीटीवी कैमरे की तार निजी कंपनी की बस ने तोड़ी

एसएसपी रजिदर सिंह सोहल व विधायक की ओर से शरारती तत्वों पर खास नजर रखने के लिए शहर के विभिन्न चौकों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:29 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरे की तार निजी कंपनी की बस ने तोड़ी
सीसीटीवी कैमरे की तार निजी कंपनी की बस ने तोड़ी

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : एसएसपी रजिदर सिंह सोहल व विधायक की ओर से शरारती तत्वों पर खास नजर रखने के लिए शहर के विभिन्न चौकों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे। इसका नींव पत्थर जहाज चौक में पुलिस लाइन के बाहर रखा गया। चार दिन पहले रखे गए इसलिए पत्थर के कुछ समय पश्चात हनुमान चौक में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की तार को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि निजी कंपनी की एक बस हनुमान चौक से तेजी से निकली जिसके चलते बस के ऊपर रखे गए सामान के साथ सीसीटीवी कैमरे की तार भी टकरा गई और तार टूट कर नीचे गिर गए । जिससे कैमरे को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन तार टूटने से कैमरा बंद हो गया।उधर आसपास के दुकानदारों का कहना है कि इस मामले संबंधी पुलिस को भलीभांति जानकारी है क्योंकि हनुमान चौक में 24 घंटे पुलिस कर्मचारियों का पहरा रहता है।लेकिन देर शाम तक कभी तार को उठाने की जहमत नहीं दिखाई गई और ना ही सीसीटीवी कैमरे को चलाया गया । जहां तक की जिम्मेदार बस संचालक को भी पुलिस ने कोई सजा नहीं दी।

chat bot
आपका साथी