बिजली की तारों को लेकर विवाद में डॉक्टर पर चलाई गोलियां

बिजली की नंगी तारों को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की रात डॉ. मन्नु अरोड़ा पर गोलियां चला दीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 12:49 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 12:49 AM (IST)
बिजली की तारों को लेकर विवाद  में डॉक्टर पर चलाई गोलियां
बिजली की तारों को लेकर विवाद में डॉक्टर पर चलाई गोलियां

संवाद सहयोगी. छेहरटा (अमृतसर) : सन साहिब रोड पर स्थित बीएल प्राइम एस्टेट पर कुछ लोगों ने बिजली की नंगी तारों को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की रात डॉ. मन्नु अरोड़ा पर गोलियां चला दीं। डॉक्टर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और घरिडा पुलिस को शिकायत की। सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गोली चलाने वालों को हिरासत में ले लिया गया है।

बीएल प्राइम एस्टेट में रहने वाले डॉ. मन्नु अरोड़ा ने बताया कि उनका अस्पताल सन साहिब रोड पर स्थित है। उनके अस्पताल के पास से बिजली की नंगी तारें गुजरती हैं। इस बाबत वह पड़ोस में रहने वाले मकान मालिक से नंगी तारें हटाने को लेकर बात कर चुके हैं। लेकिन नंगी तारों को वहां से नहीं हटाया जा रहा। डॉ. मन्नु ने बताया कि बारिश के दिनों में बिजली की नंगी तारों से किसी भी तरह का हादसा होने का खतरा बना रहता है। शुक्रवार को उन्होंने पड़ोसियों से बिजली की तारों को हटाने के लिए आग्रह किया था। इसके बाद पड़ोसी ने अपनी पिस्तौल निकलकर उनपर दो फायर कर दिए। गोलियां चलते ही वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए और पुलिस को शिकायत की।

chat bot
आपका साथी