कांग्रेस के चुनावी वादों को याद दिलवाने के लिए कल से शुरू करेंगे रैलियां

बहुजन समाज पार्टी की ओर से कैप्टन सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ एक मार्च से रोष प्रदर्शन शुरू करने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:30 PM (IST)
कांग्रेस के चुनावी वादों को याद दिलवाने के लिए कल से शुरू करेंगे रैलियां
कांग्रेस के चुनावी वादों को याद दिलवाने के लिए कल से शुरू करेंगे रैलियां

जागरण संवाददाता, अमृतसर : बहुजन समाज पार्टी की ओर से कैप्टन सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ एक मार्च से रोष प्रदर्शन शुरू करने का फैसला लिया है। अमृतसर हाल बाजार के बाहर रोष प्रदर्शन के दौरान कैंप्टन सरकार का पुतला भी बसपा वर्करों की ओर से फूंका जाएगा। इसके बाद तहसील स्तर पर रोष रैलियां करके वर्करों और आम लोगों को सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागृत किया जाएगा। इसका फैसला बसपा की शनिवार हुई बैठक में लिया गया। जिस में पार्टी के अमृतसर जिले के नेताओं ने हिस्सा लिया।

बसपा के जिला अध्यक्ष तरसेम सिंह भोला ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने अपनी सरकार बनाने से पहले जो वायदे किए थे उनको चार वर्ष पूरे होने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है। उलटा आम लोगों के उपर दमन , महंगाई और अत्याचार बढा दिया है। आम आदमी की सरकारी कार्यालयों में सुनवाई नही हो रही है। गुटका साहिब की सौगंध उठा कर नशा के तस्करों के जेलों के अंदर बंद करने के वायदे किए गए थे वह अभी भी खुलेआम घूम रहे है। युवा रोजगार का इंतजार कर रहे है। घर घर नौकरी देने का कैप्टन का वायदा फ्लाप हो गया है। सभी विद्यार्थियों को मोबाइल देने का वायदे से कैप्टन पीछे हट गए है। उन्होंने कहा कि पार्टी कैप्टन को उनके वादे याद दिलवाने के लिए रोष प्रदर्शनों की श्रृंखला चलाएगी जिस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस दौरान पार्टी के नेता ताराचंद, जगदीश दुग्गल, वस्सन सिंह काला, गौतम कुमार, हरजीत सिंह अबदाल, राज कुमार, अश्वनी कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी