विश्व म्यूजियम दिवस के उपलक्ष्य में गोल्डन प्लाजा में आयोजित किया खूनदान कैंप

पर्यटन विभाग की ओर से इंटरनेशनल म्यूजियम दिवस के उपलक्ष्य में श्री हरिमंदिर साहिब परिसर के बाहर स्थित गोल्डन प्लाजा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 08:43 PM (IST)
विश्व म्यूजियम दिवस के उपलक्ष्य  में गोल्डन प्लाजा में आयोजित किया खूनदान कैंप
विश्व म्यूजियम दिवस के उपलक्ष्य में गोल्डन प्लाजा में आयोजित किया खूनदान कैंप

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पर्यटन विभाग की ओर से इंटरनेशनल म्यूजियम दिवस के उपलक्ष्य में श्री हरिमंदिर साहिब परिसर के बाहर स्थित गोल्डन प्लाजा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभाग की ओर से गोल्डन प्लाजा में 16 से लेकर 20 मई तक रंगोली व अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके तहत प्लाजा को हर रोज सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। विभाग के सचिव तेजवीर सिंह और डायरेक्टर करुनेश शर्मा के आदेशों पर स्थानीय कर्मचारियों की ओर से प्लाजा का व्याख्या केंद्र भी हर रोज खोला जा रहा है। इस दौरान 16 व 17 मई को यहां खूनदान कैंप लगाया गया। वहीं बुधवार 18 मई को श्री हरिमंदिर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं को अलग-अलग तरह के पौधे भी बांटे गए। 19 मई को विभाग की ओर से श्री हरिमंदिर साहिब को जाते रास्ते हेरिटेज स्ट्रीट में साफ सफाई का अभियान भी चलाया जाएगा। इसी के तहत ही अलग अलग स्कूलों में विद्यार्थियों व स्टाफ के बीच अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 20 मई को कार्यक्रमों की समाप्ति की जाएगी। जिस दौरान हेरिटेज स्ट्रीट में गतका प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बढि़या प्रदर्शन करने वालों के पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी