कैंटरबरी के आर्क बिशप जस्टिन पोर्टल वेलबी हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक

। इंग्लैंड स्थित कैंटरबरी के आर्क बिशप रेवरेंट हॉनरेबल जस्टिन पोर्टल वेलबी मंगलवार को पत्नी कैलोरीन वेलबी सहित श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 12:22 AM (IST)
कैंटरबरी के आर्क बिशप जस्टिन पोर्टल वेलबी हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक
कैंटरबरी के आर्क बिशप जस्टिन पोर्टल वेलबी हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर

इंग्लैंड स्थित कैंटरबरी के आर्क बिशप रेवरेंट हॉनरेबल जस्टिन पोर्टल वेलबी मंगलवार को पत्नी कैलोरीन वेलबी सहित श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात भी की। जस्टिन पोर्टल वेलबी को श्री दरबार साहिब आने पर एसजीपीसी की ओर से सदस्य भाई राजिदर सिंह मेहता, सचिव महिदर सिंह आहली, बलविदर सिंह जौड़ासिगा व मैनेजर जसविदर सिंह दीनपुर ने संयुक्त तौर पर गुरु बख्शीश सिरोपा, श्री हरिमंदिर साहिब का सुनहरी मॉडल व धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जस्टिन पोर्टल वेलबी ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब रब्ब दा घर है। यहां किसी तरह का भेदभाव नहीं है। उन्होंने एसजीपीसी की ओर से दिए सम्मान के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि विश्व में मानवीय समस्याओं के हल के लिए धार्मिक नेता बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। इस संबंध में जस्टिन पोर्टल वेलबी से विचार-विमर्श भी किया गया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में सिख बसते हैं जो हमेशा विश्व शांति, आपसी सद्भावना व प्यार के मुद्दई रहे हैं। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि जस्टिन वेलबी से धर्म के आधार पर होने वाले भेदभाव को लेकर भी चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में सुख शांति के उद्देश्य से समूचे धार्मिक नेताओं की बैठक होनी चाहिए। इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य भाई राजिदर सिंह मेहता, डॉ. परमजीत सिंह सरोआ, बलविदर सिंह काहलवां, सूचना अधिकारी जसविदर सिंह जस्सी, अमृतपाल सिंह, हरिदर सिंह रोमी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी