साढ़े पांच करोड़ में गया एसजीआरडी की पार्किंग का ठेका

अमृतसर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की पार्किंग का ठेका इस बार लगभग दोगुना हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 08:24 PM (IST)
साढ़े पांच करोड़ में गया एसजीआरडी की पार्किंग का ठेका
साढ़े पांच करोड़ में गया एसजीआरडी की पार्किंग का ठेका

जागरण संवाददाता, अमृतसर

श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की पार्किंग का ठेका इस बार लगभग दोगुना हो गया है। पिछले सप्ताह सिविल एविएशन मंत्रालय की साइट पर हुए ऑनलाइन नीलामी में मुंबई की शाकार ग्लोबल कंपनी ने अमृतसर एयरपोर्ट पर बढ़ रही फ्लाइट्स की संख्या को देखते हुए पार्किंग के लिए 46 लाख रुपये प्रति माह ठेका भर दिया। जबकि इससे पहले मूल रूप से हरियाणा की मुंबई बेस्ड लवलीन इंटरप्राइजिज ने यह ठेका 26 लाख रुपये मासिक में लिया। अब करीब 5.5 करोड़ रुपये वार्षिक गए इस ठेके पर कंपनी को करीब 98 लाख रुपये जीएसटी अलग से देना होगा।

गौर हो कि एक साल पहले जब लवलीन इंटरप्राइजिज ने अमृतसर एयरपोर्ट की पार्किंग का ठेका लिया था तब यहां से करीब दर्जन भर फ्लाइट्स का आवागमन होता था। लेकिन आज इनकी संख्या 28 तक पहुंच गई हैं। इसमें से 19 घरेलू जबकि 9 फ्लाइट अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शामिल हैं। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आंकड़ा भी बहुत ही तेजी से बढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट पर कारगो फ्लाइट्स शुरु होने की भी निकट भविष्य में बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

मंत्रालय ने पार्किंग की बोली 30 लाख रुपये से शुरू की

अमृतसर एयरपोर्ट के तेजी से हो रहे विकास को देखते हुए ही सिविल एविएशन मंत्रालय ने इस बार यहां की पार्किंग की बोली की शुरुआत 30 लाख रुपये से शुरु की थी। पहली कंपनी ने बोली को धीरे-धीरे ऊपर ले जाते हुए 42 लाख रुपये मासिक तक आवाज दे दी। लेकिन मुंबई की ही एक अन्य कंपनी इसे 46 रुपये मासिक तक ले गई। ऑनलाइन हुई नीलामी करीब 5.5 करोड़ रुपये वार्षिक में ओके कर दी गई। ठेका लेने वाली

कंपनी साकार ग्लोबल ने पार्किंग का चार्ज लेते हुए टेकओवर कर लिया है।

कार के 85 और एसयूवी के हैं 100 रुपये चार्जेस

एसजीआरडी एयरपोर्ट की पार्किंग में कार खड़ी करने के लिए 85 रुपये जबकि एसयूवी (स्पो‌र्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) रखने के लिए 100 रुपये प्रति दो घंटे के वसूले जाते हैं। दो घंटे से अधिक देर तक पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ग्राहक को स्टैंड वाले को अतिरिक्त भुगतान करना

पड़ता है।

chat bot
आपका साथी