पाकिस्‍तान से फिर घुसपैठ की कोशिश, अमृतसर में सीमा पर छह पाकिस्‍तानी गिरफ्तार

पंजाब में पा‍किस्‍तान की ओर से फिर घुसपैठ की कोशिश का खुलासा हुआ है। छह पाकिस्‍तानी नागरिक अमृतसर में भारत-पाकिस्‍तान बार्डर पार कर भारतीय सीमा में घुस आए। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 04:08 PM (IST)
पाकिस्‍तान से फिर घुसपैठ की कोशिश, अमृतसर में सीमा पर छह पाकिस्‍तानी गिरफ्तार
भारत - पाकिस्‍तान सीमा पर गश्‍त करते बीएसएफ के जवान। (फाइल फोटो)

अमृतसर, जेएनएन। पंजाब में पाकिस्‍तान की ओर से फिर घुसपैठ का खुलासा हुआ है। अमृतसर में भारत - पाकिस्‍तान बार्डर पर छह पाकिस्‍तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस आए। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उनकाे गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, भारत-पाक सीमा पर अजनाला सेक्टर के पुल कंजरी के पास छह पाकिस्‍तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस आए। इन सबको बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। बताया गया है कि यह सभी भारतीय सीमा के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि अभी तक उनके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। इन सभी से पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि वे नशा तस्करी में संलिप्त हैं लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है।

 जानकारी के पाकिस्‍तानी नागरिकों की आयु 20 से 22 वर्ष के बीच है। बीएसएफ द्वारा अभी केवल इतनी ही जानकारी दी जा रही है कि ये युवक सीमा पार करने के प्रयास में थे। उनका मकसद क्या था इस बारे में अभी पूछताछ की जा रही है। पाकिस्‍तानी घुसपैठियों के पकड़े जाने के बाद बीएसएफ में पुल कंजरी पोस्ट पर गश्त तेज कर दी है। पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

 बता दें क‍ि प‍ाकिस्‍तान की ओर से पंजाब में घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं। पिछले दिनों कई घटनाओं में सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले बीएसएफ जवानों की फाय‍रिंग में कई पाकिस्‍तानी मारे जा चुके हैं। इसके साथ ही पाकि‍स्‍तान की ओर से ड्रोन के जरिये हथियार और नशीले पदार्थ की तस्‍करी के मामले भी पंजाब में भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर सामने आ चुके हैं।

इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उनको गिरा दिया या भागने पर विवश कर दिया। इसके बाद सीमा क्षेत्र में एके 47 राइफल सहित अन्‍य हथियार व गोलियों बरामद हुईं। इस दौरान ग्रेनेड भी मिले और नशीले पदार्थ के पैकेट बरामद हुए।

chat bot
आपका साथी