नाके पर तैनात पीसीआर पर हमला, केस दर्ज

बस अड्डा के पास नाके पर तैनात पीसीआर के गश्ती दल पर एक युवक ने हमला कर वर्दी फाड दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 07:18 PM (IST)
नाके पर तैनात पीसीआर पर हमला, केस दर्ज
नाके पर तैनात पीसीआर पर हमला, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, अमृतसर

बस अड्डा के पास नाके पर तैनात पीसीआर के गश्ती दल पर एक युवक ने हमला कर दिया। आरोपित ने हेड कांस्टेबल सुरिदर सिंह की वर्दी फाड़ दी और मोबाइल भी झपट लिया। नाके से कुछ ही दूरी पर तैनात एएसआइ रंजीत सिंह को जब घटना का पता चला तो वह तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुका था। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपित की पहचान खासा निवासी सोना के रूप में हुई है। बस अड्डा के पास स्थित इमारतों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हेड कांस्टेबल सुरिदर सिंह ने रामबाग थाने की पुलिस को बताया कि वह एएसआइ रंजीत सिंह के साथ बस अड्डा पर पीसीआर में ड्यूटी करते हैं। शनिवार को वह अपने प्वाइंट पर तैनात थे और एएसआइ रंजीत सिंह प्वाइंट से कुछ दूरी पर ट्रैफिक निकलवा रहे थे। इस बीच दो-तीन लोगों ने एक आरोपित को पकड़ने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने जैसे ही लोगों की आवाज सुनी तो भाग रहे युवक के पीछे दौड़ पड़े। कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने युवक को काबू कर लिया। इतने में युवक ने जेब से चाकू निकाल कर उनपर हमला कर दिया। उनकी वर्दी फाड़ दी। और जेब में रखा मोबाइल झपट लिया। तब तक इस बारे में एएसआइ रंजीत सिंह को भी पता चल गया था। लेकिन एएसआइ के पहुंचने से पहले आरोपित गलियों में घुसकर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी