स्टेट एजेंसियां भी गेहूं की खरीद करें: छीना

अमृतसर भाजपा के वरिष्ठ नेता रा¨जदर मोहन ¨सह छीना ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ केंद्रीय भारतीय खुराक निगम ही क्यों बल्कि प्रदेश की एजेंसियां भी गेहूं की खरीद करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 07:59 PM (IST)
स्टेट एजेंसियां भी गेहूं की खरीद करें: छीना
स्टेट एजेंसियां भी गेहूं की खरीद करें: छीना

जागरण संवाददाता, अमृतसर

भाजपा के वरिष्ठ नेता रा¨जदर मोहन ¨सह छीना ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ केंद्रीय भारतीय खुराक निगम ही क्यों बल्कि प्रदेश की एजेंसियां भी गेहूं की खरीद करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार गेहूं की खरीद की जिम्मेदारी सिर्फ केंद्र सरकार पर नहीं डाल सकती। जबकि इसकी अपनी एजेंसी मार्कफेड, पनसप, सिविल सप्लाई, पंजाब स्टेट वेयर हाउ¨सग कारपोरेशन व पंजाब स्टेट एग्रो इंडस्ट्री आदि को हमेशा की तरह फसलों की बरामदगी करनी चाहिए। छीना ने कहा कि कैप्टन सरकार ने गेहूं की फसल की खरीद के लिए जिम्मेदारी से अपनी कन्नी काटी है, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि प्रदेश सरकार के पास फंडों की कमी है, मगर उसे नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी