स्वच्छता की पाठशाला में विद्यार्थियों ने पढ़ा स्वच्छता का पाठ

अमृतसर दुनिया के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले ¨हदी समाचार पत्र दैनिक जागरण के सहयोग से ब्राइट-वे होली इनोसेंट स्कूल नारायणगढ़ में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:48 AM (IST)
स्वच्छता की पाठशाला में विद्यार्थियों ने पढ़ा स्वच्छता का पाठ
स्वच्छता की पाठशाला में विद्यार्थियों ने पढ़ा स्वच्छता का पाठ

संवाद सहयोगी, अमृतसर

दुनिया के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले ¨हदी समाचार पत्र दैनिक जागरण के सहयोग से ब्राइट-वे होली इनोसेंट स्कूल नारायणगढ़ में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल की सफाई सेविकाओं को विद्यार्थियों व स्कूल डायरेक्टर निर्मल ¨सह बेदी ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। निर्मल ¨सह बेदी ने सफाई सेविकाओं की सेवा को महान बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उन्हें सम्मान की नजर से देखे और उनका सम्मान करें। यह हमारे जीवन में अहम है। हमें रोजाना सफाई के लिए प्रेरित करते हैं।

इस दौरान स्कूल की सफाई सेविकाओं ने विद्यार्थियों को जीवन में स्वच्छता धारण करने का पाठ पढ़ाया तथा कहा कि वह सफाई रखे। आसपास गंदगी न फैलने दें। इस आदत को वह अपनी दिनचर्या में शुमार करें। जिससे वह बीमारियों से बचे रहेंगे और दूसरे भी उनकी प्रशंसा करेंगे।

इस मौके पर सफाई सेविकाओं ने बच्चों को शपथ दिलाई। विद्यार्थियों को अपील की है कि वह अपने आसपास को सफाई रखे और गंदगी को न फैलने दे। इससे वह कभी बीमारियों के शिकार न होंगे। स्वच्छता ही सेवा का अभियान पूरे देश में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी