शिलांग के सिखों को कानूनी मदद मुहैया करवाएगी एसजीपीसी : बेदी

संवाद सहयोगी, अमृतसर एसजीपीसी के प्रवक्ता दलजीत ¨सह बेदी ने शिलांग के सिखों को आर्थिक के सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 08:30 PM (IST)
शिलांग के सिखों को कानूनी मदद मुहैया करवाएगी एसजीपीसी : बेदी
शिलांग के सिखों को कानूनी मदद मुहैया करवाएगी एसजीपीसी : बेदी

संवाद सहयोगी, अमृतसर

एसजीपीसी के प्रवक्ता दलजीत ¨सह बेदी ने शिलांग के सिखों को आर्थिक के साथ साथ कानूनी सहायता भी मुहैया करवाने की घोषणा की है। बेदी ने कहा है कि जल्द ही एसजीपीसी शिलांग के सिखों को दरपेश समस्याओं के हल के लिए कमेटी का शिष्टमंडल शिलांग भेजेगी। उन्होंने बताया कि उक्त सिखों को पहले

भी 25 लाख रुपए की सहायता एसजीपीसी द्वारा दी जा चुकी है तथा भविष्य में भी सहायता दी जाएगी। शिलांग के सिखों के अनुसार गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार की इमारत के निर्माण पर दो करोड़ से अधिक रुपए लग चुके हैं, गुंबद के कामों में सहयोग डालने का मामला एसजीपीसी की कार्यकारिणी में विचारा जाएगा। गौर हो कि शिलांग के बड़ा बाजार में असमाजिक तत्वों ने सिखों पर

हमला किया था, इसे लेकर एसजीपीसी के शिष्टमंडल ने तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ¨सह की अगुवाई में उक्त शिष्टमंडल ने मेघायल के सीएम व गृहमंत्री से मुलाकात कर मसले के हल के लिए ठोस कदम उठाने की

मांग की थी। इससे पहले गुरजीत ¨सह की अगुवाई में शिलांग के सिखों ने एसजीपीसी के मुख्य सचिव डा. रूप ¨सह , सचिव बेदी व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की तथा उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत करवाया। डॉ. रुप ¨सह ने हालातों की जानकारी शिष्टमंडल से हासिल की।

chat bot
आपका साथी