दूसरे दिन भी श्री हरिमंदिर साहिब में की सोने की धुलाई

इंग्लैंड से आए श्रद्धालुओं ने रविवार को दूसरे दिन भी श्री हरिमंदिर साहिब में सेाने की धुलाई की सेवा जारी रखी। इससे सोने की चमक वापस आनी शुरू हो गई है। यह सेवा दस दिन तक चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 12:30 AM (IST)
दूसरे दिन भी श्री हरिमंदिर साहिब में की सोने की धुलाई
दूसरे दिन भी श्री हरिमंदिर साहिब में की सोने की धुलाई

जागरण संवाददाता, अमृतसर : इंग्लैंड से आए श्रद्धालुओं ने रविवार को दूसरे दिन भी श्री हरिमंदिर साहिब में सेाने की धुलाई की सेवा जारी रखी। इससे सोने की चमक वापस आनी शुरू हो गई है। यह सेवा दस दिन तक चलेगी। इस दौरान श्री हरिमंदिर साहिब के गुंबद, बुर्जियां, दीवारों और छतों पर लगे सोने की धुलाई की जाएगी। इसके बाद संगत की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब पर लगे सोने की धुलाई की सेवा भी की जाएगी। बाबा गुरदियाल सिंह की अगुआई में इंग्लैंड के अलावा कनाडा और केन्या आदि से 30 के करीब श्रद्धालु सोने की धुलाई कर रहे हैं। निष्काम सेवक जत्था बर्मिघम की ओर से हर वर्ष किसी केमिकल की जगह रीठों के पानी से सोने की धुलाई की जाती है। प्रदूषण के चलते हर साल श्री हरिमंदिर साहिब पर लगे सोने की चमक फीकी पड़ जाती है। गुरदियाल सिंह, बहादुर सिंह, सुखबीर सिंह, सुरिदर सिह, इकबाल सिंह आदि सेवा सोने की धुलाई कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी