एमटीपी विभाग ने सुलभ शौचालय का बंद करवाया काम

अमृतसर नगर निगम के एमटीपी विभाग ने आज घी मंडी चौंक में बन रहे सुलभ शौचालय का काम रुकवा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 12:24 AM (IST)
एमटीपी विभाग ने सुलभ शौचालय का बंद करवाया काम
एमटीपी विभाग ने सुलभ शौचालय का बंद करवाया काम

जागरण संवाददाता, अमृतसर

नगर निगम के एमटीपी विभाग ने आज घी मंडी चौंक में बन रहे सुलभ शौचालय का काम रुकवा दिया। विभाग की टीम ने वहां काम कर रहे मुलाजिमों की एक न सुनी और वहां पड़ा सामान जब्त कर लिया और चेतावनी दी कि भविष्य में निर्माण किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी।

एटीपी पर¨मदरजीत ¨सह तथा इंस्पेक्टर मलकीयत ¨सह ने उक्त स्थल पर काम कर रहे लोगों से काम करने की परमीशन दिखाने को कहा, परंतु वह लोग परमीशन दिखा नहीं सके। नतीजन विभाग ने उनके सामान को जब्त कर लिया है और सामान भी अपनी गाड़ियों में डाल लिया।

वहीं दूसरी तरफ निगम के एमटीपी विभाग द्वारा बसंत एवेन्यू कोठियों में हो रहे निर्माण पर कार्रवाई करते हुए उनके पिल्लर धाराशायी कर दिए। एमटीपी विभाग को शिकायत मिली थी कि कोठी नंबर 435 तथा 437 में निर्माण दौरान बि¨ल्डग बॉयलाज का उल्लघंन किया जा रहा है। इस निर्माण पर कार्रवाई करते हुए एटीपी कृष्णा तथा इंस्पेक्टर व¨रदर मोहन की टीम ने हथौड़ा की सहायता से निर्माणधीन पिल्लर गिरा दिए। उन्होंने इमारत मालिक को चेतावनी दी कि अगर उसने फिर से वायलेशन की तो उसके खिलाफ सक्त एक्शन लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी