मजीठा रोड पर सीवरेज डालने का काम हुआ पूरा : मेयर करमजीत ¨सह ¨रटू

अमृतसर लगभग पिछले 6 महीने से मजीठा रोड से गुजरने वाले लोगों के लिए सड़क पर पड़ रहे सीवरेज के कारण आ रही दरपेश मुश्किलों से अब जल्द ही निजात मिल जाएगी क्योंकि सीवरेज डालने का काम मुकम्मल हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:52 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:52 AM (IST)
मजीठा रोड पर सीवरेज डालने का काम  हुआ पूरा : मेयर करमजीत ¨सह ¨रटू
मजीठा रोड पर सीवरेज डालने का काम हुआ पूरा : मेयर करमजीत ¨सह ¨रटू

जागरण संवाददाता, अमृतसर

लगभग पिछले 6 महीने से मजीठा रोड से गुजरने वाले लोगों के लिए सड़क पर पड़ रहे सीवरेज के कारण आ रही दरपेश मुश्किलों से अब जल्द ही निजात मिल जाएगी क्योंकि सीवरेज डालने का काम मुकम्मल हो चुका है। यह जानकारी आज विशाखा ¨सह औलख के आफिस में लोगों की समस्याओं को सुनने पहुंचे ¨सह ¨रटू ने दी। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को सड़क बनाने के टेंडर खुलेंगे और जल्द ही सड़क बना कर लोगों को समर्पित की जाएगी। वहीं लोगों को गुजरने के लिए आ रही समस्या से निजात मिल जाएगी और ट्रैफिक फिर से अपने पुरानी स्थिति में आ जाएगा। उन्होंने बताया कि सीवरेज बोर्ड की ओर से उक्त सड़क पर सीवरेज डाला गया है। लोगों को अब सीवरेज की समस्या से भी निजात मिलेगी सड़क बनाने का काम पीडब्ल्यूडी की ओर से किया जाना है, जिसके टेंडर खुल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मजीठा रोड शहर का सबसे व्यस्ततम रोड माना जाता है। लोगों को सीवरेज पड़ने के कारण काफी समस्या का सामना अवश्य करना पड़ा है लेकिन सीवरेज पड़ने से स्थानीय लोगों को भविष्य में सीवरेज जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।

इस दौरान मेयर करमजीत ¨सह ¨रटू की ओर से स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान पहल के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास में विश्वास रखती है ना कि फोकी बयानबाजी की राजनीति में। कांग्रेस की सरकार में केवल एक ही काम होगा वह है विकास का। शहर में बिना पक्षपात के विकास करवाना उनका दायित्व है और वह विकास कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने देंगे।

उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग दें क्योंकि यह गुरु की नगरी है और यहां पर रोजाना लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहा है और शहर का प्रभाव उन पर तभी अच्छा पड़ सकता है जब यह साफ सुथरा होगा। इसलिए स्वच्छ भारत बनाने के लिए सभी सहयोग करें। इस अवसर पर लोगों की ओर से मेयर करमजीत ¨सह ¨रटू को सम्मानित किया गया और उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर पार्षद रितेश शर्मा, इकबाल ¨सह लूथरा, अमन कुमार आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी