लोकतंत्र व सद्भाव को बचाने में मजीठा वासियों ने दिया योगदान : मजीठिया

मजीठा मजीठा हलके में जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव में मिली जीत से उत्साहित पूर्व मंत्री व अकाली दल के महासचिव बिक्रम ¨सह मजीठिया ने कहा है कि मजीठा वासियों ने सरकार के लाठीतंत्र के खिलाफ लोकतंत्र व भाईचारा सांझ को बचाने में बड़ा योगदान दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:48 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:48 AM (IST)
लोकतंत्र व सद्भाव को बचाने में मजीठा वासियों ने दिया योगदान : मजीठिया
लोकतंत्र व सद्भाव को बचाने में मजीठा वासियों ने दिया योगदान : मजीठिया

संवाद सहयोगी, मजीठा

मजीठा हलके में जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव में मिली जीत से उत्साहित पूर्व मंत्री व अकाली दल के महासचिव बिक्रम ¨सह मजीठिया ने कहा है कि मजीठा वासियों ने सरकार के लाठीतंत्र के खिलाफ लोकतंत्र व भाईचारा सांझ को बचाने में बड़ा योगदान दिया है। वह मजीठा वासियों क वोटरों के समक्ष नतमस्तक हैं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर स्थानीय स्तर के चुनाव में जीत सत्ताधारी पार्टी की झोली में जाती है। पर यह इतिहास में पहली बार देखने में आया है कि मजीठा हलके के वोटरों ने चारों जिला परिषद व ब्लाक समिति की 32 में से 28 पर अकाली दल को एकतरफा व शानदार ऐतिहासिक जीत दिला कर उक्त धारणा का भोग डाल दिया है। अकाली दल को मजीठा में मिली बड़ी सफलता से मजीठिया ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से किया वायदा कोई पूरा नहीं किया है। इस अवसर पर चुनाव जीतने वाले प्रभदयाल ¨सह, गुरमीत कौर, गुरमीत कौर कलेर, सकत्तर ¨सह को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेजर शिवचरण, शै¨लदर ¨सह, तलबीर गिल, जोध ¨सह समरा, गगनदीप भकना, बलबीर ¨सह चंदी, सरबजीत ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी