मंत्री सिद्धू के करीबी पार्षद शैली सहित 30 पर केस दर्ज

अमृतसर निकायमंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू के करीबी पार्षद शैलेंद्र ¨सह शैली सहित 30 लोगों के खिलाफ धरना देने और हालात खराब करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 12:18 AM (IST)
मंत्री सिद्धू के करीबी पार्षद शैली सहित 30 पर केस दर्ज
मंत्री सिद्धू के करीबी पार्षद शैली सहित 30 पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, अमृतसर

निकायमंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू के करीबी पार्षद शैलेंद्र ¨सह शैली सहित 30 लोगों के खिलाफ धरना देने और हालात खराब करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने का पता चलते ही पार्षद शैली और उनके समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताया। शैली ने बताया कि अगर जनता के हित में आवाज उठाना गलत है तो आज के बाद कोई नेता जनता के लिए अपनी आवाज बुलंद नहीं करेगा। उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ दर्ज किया गया केस रद नहीं किया गया तो वह लोकतांत्रिक तरीके से पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

क्या है मामला

रविवार की शाम सुल्तान¨वड रोड निवासी कांग्रेसी नेता बिट्टू शाह को पुलिस ने नशा तस्करी की सूचना मिलने पर हिरासत में लिया था। वहां बिट्टू की तबियत खराब हो गई थी। पुलिस ने उसे गेट हकीमां स्थित एक अस्पताल में दाखिल करवाया था। स्वस्थ होने पर बिट्टू को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। घर जाने पर बिट्टू की तबीयत फिर खराब हो गई थी। फिर परिवार ने उसे चमरंग रोड स्थित एक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद इलाके के लोगों ने गेट हकीमां थाने का घेराव किया और पुलिस कर्मियों को बुरी तरह से पीटा। यही नहीं थाने के अंदर घुसकर उत्पात मचाया गया। घटना के बाद विधायक इंद्रबीर ¨सह बुलारिया और उनके समर्थकों ने मामला निपटा दिया था। लेकिन पार्षद शैली ने वहां पहुंच कर पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की। मामला फिर से उछाला गया। सोमवार को परिवार के सदस्यों ने बिट्टू के शव को बी डिवीजन थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। बेबस होकर पुलिस को दो मुलाजिमों पर केस दर्ज करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने पार्षद और उनके समर्थकों पर के खिलाफ रास्ता रोकने, जनता को परेशान करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया।

थाने में उत्पात मचाने वाले 62 लोगों पर भी केस

उधर, गेट हकीमा थाने की पुलिस ने थाने के अंदर घुसकर उत्पात मचाने और पुलिस कर्मियों को जख्मी करने के मामले में हत्या प्रयास के अलावा कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लगभग 12 आरोपितों की पहचान कर ली है और 50 अज्ञात लोगों की वीडियो और फोटो के आधार पर पहचान करवाई जा रही है। सब इंस्पेक्टर लख¨वदर ¨सह बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी