बाइक व आटो की टक्कर में सात वर्षीय बच्चे की मौत

अजनाला किसानों की ओर से पराली को लगाई गयी आग से फैला धुआं हादसे का कारण बन गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 12:19 AM (IST)
बाइक व आटो की टक्कर में सात वर्षीय बच्चे की मौत
बाइक व आटो की टक्कर में सात वर्षीय बच्चे की मौत

संवाद सहयोगी, अजनाला

किसानों की ओर से पराली को लगाई गयी आग से फैला धुआं हादसे का कारण बन गया। बीती रात गांव तेड़ा कला व धारीवाल कलेर के मध्य हुई मोटरसाइकिल व स्कूल आटो के मध्य आमने सामने टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गयी है। लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

एक ऑटो जो अजनाला के एक प्राइवेट स्कूल से बच्चे लेकर गांव तेड़ा कला को आ रहा था। गांव धारीवाल कलेर के समीप गांव तेड़ा कला की ओर जा रहे एक मोटर साइकिल से आमने सामने टक्कर हो गयी। परिणामस्वरूप स्कूल का एक बच्चा सात साल का दलजीत ¨सह पुत्र निशान ¨सह गांव कियामपुर व लड़की सलमा पुत्री गुलजार मसीह निवासी गांव तेड़ा कला को गंभीर चोटें लग गयी है। जिनको तुरंत आसपास के लोगों ने अजनाला सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने छोटे बच्चे दलजीत ¨सह की हालत गंभीर होने के बाद उसको अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया जहां यह बच्चा जख्मों की ताव न सहते हुए आज सुबह दम तोड़ गया।

उल्लेखनीय है कि सड़क के किनारे खेतों में किसानों की ओर से पराली को आग लगाने से फैसले धुएं के कारण दोनों वाहनों के चालकों को दिखाई न देने से यह हादसाहुआ है।

chat bot
आपका साथी