आठ साल के बाद ट्रस्ट में बायोमैट्रिक मशीन शुरू

15 दिन के कार्यकाल में पिछले लगभग आठ साल से बंद बायोमेट्रिक मशीन को फिर से शुरू करवा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 08:53 PM (IST)
आठ साल के बाद ट्रस्ट में बायोमैट्रिक मशीन शुरू
आठ साल के बाद ट्रस्ट में बायोमैट्रिक मशीन शुरू

जागरण संवाददाता, अमृतसर :नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी ने 15 दिन के कार्यकाल में पिछले लगभग आठ साल से बंद बायोमेट्रिक मशीन को फिर से शुरू करवा दिया है। बस्सी ने पिछले दिनों कार्यालय में हाजिरी चेक की थी, जिसके दौरान उन्हें पता चला था कि यहां लगी हुई बायोमैट्रिक मशीन ही सालों से बंद पड़ी हुई है।

चेयरमैन के सख्त निर्देशों के बाद आज नई बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है। इससे पहले ये मशीन पूर्व चेयरमैन संजीव खन्ना के कार्यकाल दौरान लगाई गयी थी, लेकिन उनके कार्यकाल में ही ये मशीन बंद हो गई। उसके बाद सभी कर्मचारियों की हाजरी रजिस्टर पर लगती आ रही है। संजीव खन्ना सात जुलाई 2010 से 30 जून 2012 तक ट्रस्ट में चेयरमैन रहे थे। उसके बाद आठ चेयरमैन बन चुके हैं, लेकिन किसी ने इस मशीने को शुरू कराने की कोशिश तक नहीं की।

बस्सी ने कहा कि ट्रस्ट में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बायोमैट्रिक में थम प्रिंट फीड करके हाजरी मशीन में लगनी शुरू हो जाएगी। जिससे ड्यूटी टाइम टेबल अपने आप पता चल जाएगा आौर अनुशासन बना रहेगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी