आठ माह बाद ही सिविल के बस स्टॉपेज का काम स्टाप

बीआरटीएस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू हुए करीब आठ माह बीत चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:45 AM (IST)
आठ माह बाद ही सिविल के बस स्टॉपेज का काम स्टाप
आठ माह बाद ही सिविल के बस स्टॉपेज का काम स्टाप

जागरण संवाददाता, अमृतसर : बीआरटीएस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू हुए करीब आठ माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सिविल अस्पताल के बस स्टॉपेज को तैयार नहीं किया जा सका। यह स्टॉपेज सिविल अस्पताल के ठीक ऊपर एलिवेटेड रोड पर है। हालांकि इस स्टॉपेज को शुरू करने के लिए पहले जोरों से काम चलाया था मगर बाद में काम बीच में ही बंद हो गया जिसके बाद इसे पूरा करवाने के लिए विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसा भी अनुमान था कि मैट्रो बसों में उम्मीद से कहीं कम यात्री सफर कर रहे हैं जिससे आमदनी इतनी ज्यादा नहीं हो पा रही हैं कि विभाग अब और ज्यादा खर्च कर सके। सीईओ इंद्रजीत सिंह चावला ने बताया कि पूरा काम पीडब्ल्यूडी की ओर से करवाया जा रहा हैं। विभाग का कहना है कि इस महीने के अंत तक स्टॉपेज का काम पूरा करवा कर हैंड ओवर कर दिया जाएगा। अगर यह स्टॉपेज तैयार हो जाता हैं तो लोग यहीं से बस पकड़ सकते हैं। इससे पुराने शहर के लोग, जोकि रामबाग की तरफ से आते हैं। वह सभी यहां आसानी से बस की सवारी बन सकते हैं। इसके अलावा सिविल अस्पताल में आने वाले हर रोज सैकड़ों ही लोग भी इस सुविधा का प्रयोग कर पाएंगे। जबकि मौजूदा समय में सिविल अस्पताल का स्टॉपेज बंद होने के कारण बस स्टैंड के स्टॉपेज पर बसें रुकती हैं और वहीं से ही टिकट लेनी पड़ती हैं। ऐसे में लोगों को करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता हैं जिस कारण लोग ऑटो आदि को ही तरजीह देते हैं और बस नहीं ले पाते।

यात्रियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास

मौजूदा समय में भी बसों में उम्मीद से बहुत कम यात्री सफर कर रहे हैं। अधिकारियों को उम्मीद थी कि रोजाना यात्रियों की संख्या 40 से 50 हजार रहेगी जोकि इस समय 15 से 22 हजार प्रतिदिन हैं। जिस कारण खर्चे पूरे करने में मुश्किल आती हैं इसलिए अब पंजाब बस मेट्रो सोसायटी यात्री बढ़ाने के लिए कई विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही हैं। ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा कम पैसों में दी जाए और बसों में भीड़ बढ़ सके।

chat bot
आपका साथी