सही मार्ग पर चलने के लिए हरे कृष्णा का जाप करें : नवयोगिंदर

By Edited By: Publish:Thu, 15 Dec 2011 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 15 Dec 2011 10:10 PM (IST)
सही मार्ग पर चलने के लिए हरे कृष्णा का जाप करें : नवयोगिंदर

निज प्रतिनिधि, अमृतसर : आज लोग शराब मांस का सेवन करके अशुद्धि की तरफ चले आ रहे हैं जोकि भारत के महान संस्कृति के लिए खतरा है। इस अशुद्ध वातावरण को ठीक करने के लिए हमें हरे कृष्ण का जाप करना चाहिए। तभी हम सही मार्ग पर चल सकते हैं। उक्त विचार वीरवार को ग्रीन एवेन्यू में इस्कान द्वारा करवाए गए समारोह में इस्कान के प्रमुख महामंडलेश्वर श्री नवयोगिंदर स्वामी जी ने व्यक्त किए। स्वामी जी गत दिनों अमृतसर में निकली भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधियों व सहयोगी सज्जनों को सम्मानित करने आए थे। उन्होंने कहा कि इस्कान विद्यार्थी वर्ग में आध्यात्मिक सोच पैदा करने के लिए स्कूलों व कालेजों में सेमिनारों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को अपनी संस्कृति बचाने के उचित राजनीतिज्ञों का चयन करना चाहिए। इस अवसर पर श्री इंद्रानुज दास जी, राम लुभाया आहूजा, शंकर दास, राकेश शर्मा, अरुण अग्रवाल, नरेंद्र कंधारी, जेपी खन्ना, सोनू रामानंद, कपिल खेड़ा, चमन लाल,सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी