कल्याण ज्वेलर्स को 29 लाख 3 हजार रुपये का लगाया चूना

मॉल रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स को तीन धोखेबाजों ने खुद को हीरे का कारोबारी बताकर 29 लाख 3 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने आदित्या निरंजीवि की शिकायत पर गुजरात निवासी प्रवीण बाबू लाल जैन, महेश और राकेश पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Mar 2018 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 01 Mar 2018 07:49 PM (IST)
कल्याण ज्वेलर्स को 29 लाख 3 हजार रुपये का लगाया चूना
कल्याण ज्वेलर्स को 29 लाख 3 हजार रुपये का लगाया चूना

संवाद सहयोगी, अमृतसर

मॉल रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स को तीन धोखेबाजों ने खुद को हीरे का कारोबारी बताकर 29 लाख 3 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने आदित्या निरंजीवि की शिकायत पर गुजरात निवासी प्रवीण बाबू लाल जैन, महेश और राकेश पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आदित्या निरंजीवि ने बताया कि प्रवीण जैन ने उनकी मुलाकात राकेश और महेश के साथ हीरे के कारोबारी बताकर करवाई। आरोपियों ने उनसे 4 फरवरी को 4 लाख रुपये से हीरे खरीदे। फिर बीते दिन आरोपी दोबारा उनके पास आए और हीरे देखने लगे। देखते ही देखते प्रवीण जैन हीरे लेकर बाहर देखने के लिए चला गया। राकेश और महेश शो-रूम में ही बैठे रहे। फिर मौका पाकर राकेश और महेश भी वहां से खिसक गए। जब कुछ मिनटों तक तीनों नहीं आए तो उन्होंने बाहर जाकर देखा तो कोई नहीं था। उन्होंने फोन नंबर पर काल की तो फोन बंद आने लगा। तभी उन्होंने खुद को ठगा महसूस किया। आरोपी 29 लाख तीन हजार रुपये कीमत के हीरों का चूना लगा गए। पुलिस को शिकायत दी तो मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी